कंप्यूटर पर एक-एक कर ऐप्स डाउनलोड करने के झंझट को करें दूर, अपनाएं ये तरीके
क्या है खबर?
आजकल ज्यादातर लोगों के पास पर्सनल कंप्यूटर होता है क्योंकि ऑफिस के काम से लेकर पढ़ाई तक के लिए उसकी जरूरत होती है।
नया कंप्यूटर लेने पर लोगों को उसमें कई सारी ऐप्स डाउनलोड करनी पड़ती हैं।
एक-एक कर ऐप्स को डाउनलोड करने में समय भी लगता है और मुश्किल भी होता है।
इस परेशानी को दूर करने के लिए हम आपको तरीका बता रहे हैं। इसमें एक साथ विंडोज कंप्यूटर पर कई ऐप्स डाउनलोड करने के तरीके बताए हैं।
वेबसाइट
Ninite वेबसाइट की लें मदद
एक साथ कई सारी ऐप्स डाउनलोड करने के लिए आपको ninite.com वेबसाइट पर जाना होगा।
स्क्रॉल डाउन कर नीचे आने पर आपको जूम जैसी कई सारी ऐप्स की लिस्ट दिखाई देगी।
आप जिन ऐप्स को डाउनलोड करना चाहते हैं उन पर टिक लगाकर सिलेक्ट कर लें।
इसके बाद अब नीचे आकर 'गेट योर नाइनाइट' के लिए दिए गए ऑप्शन पर टैप करें।
अब वे ऐप्स डाउनलोड हो जाएंगी। उन्हे इंस्टॉल करने के लिए ओपन कर रन पर टैप कर दें।
दूसरा तरीका
Patch My PC Home Updater से भी डाउनलोड कर सकते हैं ऐप्स
Ninite के साथ-साथ आप Patch My PC Home Updater का उपयोग कर भी अपने विंडोज कंप्यूटर पर कई सारी ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं।
हालांकि, यह Ninite की तरह एक वेबसाइट के रुप में काम नहीं करता है। इसे आपको डाउनलोड करना होगा।
कंप्यूटर पर इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें। फिर आपको जिन ऐप्स को इंस्टॉल करना है उन्हें सिलेक्ट कर लें।
अब इंस्टॉल बटन पर टैप कर दें।
अनइंस्टॉल
अनइंस्टॉल भी कर सकते हैं ऐप
कई सारी ऐप इंस्टॉल करने के साथ-साथ आप Patch My PC Home Updater की मदद से एक बार में कई सारी ऐप्स अनइंस्टॉल कर सकते हैं।
इसके लिए आपको अनइंस्टॉल करने के लिए दी गई बटन पर टैप करें। फिर कंट्रोल पर टैप कर उन ऐप्स को सिलेक्ट करे, जिन्हें अनइंस्टॉल करना है।
उसके बाद अनइंस्टॉल के लिए दिए गए बटन पर टैप करें।
इतना ही नहीं परफॉर्म अपडेट्स पर टैप कर आप ऐप्स को अपडेट भी कर सकते हैं।
RuckZuck
RuckZuck का करें उपयोग
ऊपर बताए गए तरीकों के साथ-साथ आप ruckzuck.tools पर जाकर भी एक साथ कई ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं।
Patch My PC Home Updater की तरह आपको इसे भी डाउलोड करना होगा। होम पेज पर ruckzuck.exe के लिए दिए गए लिंक पर टैप कर उसे डाउलोड कर लें।
इंस्टॉल करने के बाद जिन ऐप्स को डाउनलोड करना चाहते हैं, उन्हें सिलेक्ट करें।
इसके बाद इंस्टॉल पर टैप करें।
इस प्रकार आप आसानी से ऐप्स डाउनोलड कर सकते हैं।