अफॉर्डेबल एंड्रॉयड लैपटॉप 'जियोबुक' लॉन्च करेगी रिलायंस जियो- रिपोर्ट
भारतीय टेलिकॉम मार्केट में सबसे ज्यादा शेयर वाली कंपनी रिलायंस जियो पहले जियोफोन और जियोफाई जैसे हार्डवेयर भी लॉन्च कर चुकी है। अब सामने आया है कि मौजूदा सेवाओं का बेहतर एक्सपीरियंस यूजर्स को देने के लिए कंपनी जल्द अफॉर्डेबल लैपटॉप भी मार्केट में उतार सकती है। इस लैपटॉप का नाम 'जियोबुक' सामने आ रहा है और बहुत जल्द इसे भारतीय यूजर्स के लिए लॉन्च किया जा सकता है। इस लैपटॉप से जुड़ी नई जानकारी अब सामने आई है।
एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड लैपटॉप
रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो अपना पहला लैपटॉप तैयार कर रही है, जो विंडोज OS के बजाय एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि एंड्रॉयड-10 बेस्ड लैपटॉप में जियो की ओर से कस्टमाइज्ड किया गया यूजर्स इंटरफेस दिया जाएगा, जिसे जियो OS नाम मिल सकता है। XDA डिवेलपर्स की टीम को जियो के नए लैपटॉप का फर्मवेयर मिला है, जिससे इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं।
लैपटॉप में मिलेगा क्वालकॉम का प्रोसेसर
फर्मवेयर से पता चला है कि जियोबुक में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मिल सकता है। क्वालकॉम का यह मिडरेंज प्रोसेसर 4G LTE-इनेबल्ड X12 मॉडेम के साथ आता है। यानी कि लैपटॉप में यूजर्स को 4G कनेक्टिविटी मिलेगी और जियो के 4G सेल्युलर कनेक्शन का इस्तेमाल इसमें भी किया जा सकेगा। साल 2018 में इससे पहले रिलायंस जियो और क्वालकॉम के बीच एक लैपटॉप के लिए साझेदारी की बात सामने आई थी, जिसे नई रिपोर्ट से जोड़ा जा रहा है।
रिपोर्ट में शेयर की गई है प्रोटोटाइप इमेज
XDA डिवेलपर्स ने जियो लैपटॉप की एक फोटो शेयर की है लेकिन इसे प्रोटोटाइप इमेज माना जा रहा है और फाइनल प्रोडक्ट अलग हो सकता है। तस्वीर में बेशक डिवाइस में विंडोज-की नजर आ रही हो लेकिन फाइनल प्रोडक्ट में इसे हटाया जा सकता है क्योंकि लैपटॉप एंड्रॉयड OS पर काम करेगा। जियोबुक तैयार करने के लिए कंपनी ने चाइना-बेस्ड ब्लूबैंक कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के साथ पार्टनरशिप की है, जो थर्ड-पार्टीज के लिए मोबाइल डिवाइस और सॉफ्टवेयर बनाती है।
ऐसे हो सकते हैं स्पेसिफिकेशंस
जियोबुक को दो रैम और स्टोरेज वेरियंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। पहला वेरियंट 2GB LPDDR4X रैम और 32GB eMMC स्टोरेज के साथ आ सकता है। वहीं, दूसरे वेरियंट में 3GB LPDDR4X रैम और 64GB eMMC स्टोरेज के साथ मिलेगा। इसमें प्री-लोडेड जियो, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट ऐप्स मिल सकती हैं और डिस्प्ले का रेजॉल्यूशन 1366x768 पिक्सल्स हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसे 2021 की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है।