Page Loader
प्रधानमंत्री मोदी INDIA गठबंधन पर बोले- NDA में अपने घमंड के दो 'I' लगा दिए
प्रधानमंत्री मोदी ने INDIA पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री मोदी INDIA गठबंधन पर बोले- NDA में अपने घमंड के दो 'I' लगा दिए

लेखन गजेंद्र
Aug 10, 2023
06:32 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देने के दौरान 26 विपक्षी पार्टियों के गठबंधन INDIA पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "खुद को (विपक्ष) को जिंदा रहने के लिए NDA का ही सहारा लेना पड़ा, लेकिन आदत के मुताबिक घमंड का 'आई' (I) इनको छोड़ता नहीं है। इसलिए NDA में दो घमंड के आई पिरो दिए। इसमें पहला आई 26 पार्टियों का घमंड और दूसरा आई एक परिवार का घमंड है।"

निशाना

INDIA के भी टुकड़े कर दिए- मोदी 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "NDA भी चुरा लिया खुद बचने के लिए और INDIA के भी टुकड़े कर दिए, I डॉट N डॉट D डॉट I डॉट A. जरा कांग्रेस के लोग भी सुन लें, UPA को लगता है कि देश के नाम का इस्तेमाल करके अपनी विश्वसनीयता बढ़ाई जा सकती है, लेकिन कांग्रेस के साथी तमिलनाडु के एक मंत्री ने कहा है कि INDIA उनके लिए कोई मायने नहीं रखता। उनके मुताबिक तमिलनाडु भारत में है ही नहीं।"

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, INDIA पर क्या बोले मोदी