Page Loader
ये हैं सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन, कीमत 15,000 रुपये से भी कम
5G के तेज इंटरनेट का आनंद लेने के लिए 5G स्मार्टफोन होना जरूरी है

ये हैं सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन, कीमत 15,000 रुपये से भी कम

लेखन रजनीश
Sep 21, 2023
11:29 am

क्या है खबर?

इस समय यदि आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो 5G फोन खरीदना ही बेहतर होगा। देश के कई हिस्सों में 5G नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध है और आने वाले समय में यह अन्य क्षेत्रों में भी पहुंचेगा। 5G के तेज इंटरनेट का आनंद लेने के लिए 5G स्मार्टफोन का होना जरूरी है। हम आपको यहां कम से कम 4GB रैम वाले 5 सबसे सस्ते और अच्छे 5G स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं।

#1

रेडमी 12 5G

रेडमी के 12 5G स्मार्टफोन के 4GB और 128GB मॉडल को 12,827 रुपये में ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। इसका 6GB रैम वाला मॉडल 14,738 रुपये में उपलब्ध है। यह फोन जेड ब्लैक, मूनस्टोन सिल्वर और पेस्टल ब्लू रंगों में उपलब्ध है। यह फोन 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.79 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है। एंड्रॉयड 13 पर आधारित इस फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है।

#2

वीवो T2X 5G

वीवो के T2X 5G के 4GB रैम और 128GB वेरिएंट को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आने वाले इस फोन में डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन अरोर गोल्ड, ग्लिमर ब्लैक और मरीन ब्लू कुल 3 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। हालांकि, 1,000 रुपये और अधिक लगाकर यानी 13,999 रुपये में इसके 6GB और 128GB वेरिएंट को खरीदा जा सकता है।

#3

पोको M6 प्रो 5G

पोको के M6 प्रो 5G स्मार्टफोन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल को 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यदि बजट इससे भी कम है तो इसके 64GB स्टोरेज वाले मॉडल को 1,000 रुपये कम यानी 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन फॉरेस्ट ग्रीन और पॉवर ब्लैक कलर में उपलब्ध है। 6.7 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है।

#4

iQoo Z6 लाइट 5G

iQoo के Z6 लाइट 5G स्मार्टफोन 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दी गई है, जो गेमिंग अनुभव को बेहतरीन बनाती है। इसमें 6.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है और यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर् करता है। हालांकि, इसके 6GB रैम वाले वेरिएंट की उपलब्धता ज्यादा है, जिसकी कीमत 14,990 रुपये है।

#5

सैमसंग गैलेक्सी M14 5G

सैमसंग के गैलेक्सी M14 में ऑक्जीनॉस 1330 प्रोसेसर है। यह 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 6.6 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में 6,000mAh की बैटरी मिलती है और यह 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। पर्पल, ग्रीन और ब्लैक 3 कलर ऑप्शन में यह उपलब्ध है। इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपये है।