फेसबुक के इस फीचर का उपयोग कर दोस्तों के साथ देखें वीडियो
फेसबुक अपने मैसेंजर यूजर्स के लिए वॉच टुगेदर का फीचर लेकर आई है। कोरोना वायरस महामारी के कारण लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना पड़ रहा है। इसके चलते वे न तो कहीं जा पा रहे हैं और न ही अपने दोस्तों से मिल पा रहे हैं। इस समस्या को देखते हुए फेसबुक ने इस नए फीचर को लॉन्च किया है। अब मैसेंजर यूजर्स वॉच टुगेदर फीचर का उपयोग कर अपने दोस्तों के साथ वीडियो देख सकते हैं।
मैसेंजर रूम क्रिएट कर करें इस फीचर का उपयोग
अब लोग फेसबुक पर मौजूद सभी वीडियों को अपने दोस्तों के साथ देख सकते हैं। इस फीचर का उपयोग करना बहुत आसान है। इसके लिए मैसेंजर यूजर्स मैसेंजर रूम क्रिएट कर सकते हैं या फिर मैसेंजर वीडियो कॉल कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैसेंजर वीडियो कॉल से इस फीचर के जरिये एक साथ आठ लोग वीडियो देख सकते हैं। साथ ही मैसेंजर रूम क्रिएट कर एक साथ 50 लोग वीडियो देख सकते हैं।
कैसे करें इस फीचर का उपयोग?
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में फेसबुक मैसेंजर ऐप डाउनलोड कर इंस्टॉल कर लें। इसके बाद ऐप ओपन कर अपनी फ्रेंड लिस्ट में से अधिकतम आठ लोगों के साथ ग्रुप वीडियो कॉल लगाएं। ऐसा करने के बाद स्क्रीन ऊपर स्वाइप कर आपको मैन्यू में जाना होगा। उसके बाद वॉच टुगेदर के लिए दिए ऑप्शन पर टैप करें। अब आप अपने दोस्तों आदि के साथ वीडियो आदि देख सकते हैं। आप सर्च बार में जाकर कंटेंट सर्च कर सकते हैं।
आईफोन और एंड्रॉयड स्मार्टफोन दोनों के लिए है उपलब्ध
बता दें कि यह फीचर आईफोन और एंड्रॉयड दोनों प्रकार के यूजर्स के लिए है। अगर आपकी ऐप पर यह फीचर नहीं दिख रहा है तो एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स गूगल प्ले स्टोर और आईफोन यूजर ऐप स्टोर पर जाकर अपनी ऐप को अपडेट करें।
स्क्रीन शेयरिंग का भी मिलता है फीचर
इससे पहले फेसबुक ने मैसेंजर के लिए स्क्रीन शेयरिंग का भी फीचर दिया था। इसके लिए ऐप में जाकर फ्रेंड लिस्ट में से किसी एक फ्रेंड को या अधिकतम आठ लोगों के साथ ग्रुप वीडियो कॉल लगाएं। अब स्क्रीन पर बॉटम पैनल को ऊपर की ओर स्वाइप करें। इसके बाद शेयर यॉर स्क्रीन पर टैप करें। फिर एक्सपोजिंग सेंसिटिव इंफो ड्यूरिंग टेस्टिंग और रिकॉर्डिंग के लिए नाउ बटन पर टैप करें।