इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज और फेसबुक मैसेंजर हुआ मर्ज, अब इंस्टाग्राम से मैसेंजर यूजर्स को भेजें मैसेज
क्या है खबर?
फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। फेसबुक ने इंस्टाग्राम के डायरेक्ट मैसेज फीचर को मैसेंजर से मर्ज कर दिया है।
इसके जरिए अब फेसबुक मैसेंजर यूजर्स इंस्टाग्राम यूजर्स को और इंस्टाग्राम यूजर्स मैसेंजर यूजर्स को मैसेज भेज पाएंगे।
फेसबुक ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिये इस अपडेट की घोषणा की है। इससे यूजर्स के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम को एक साथ मैनेज करना और भी आसान हो जाएगा।
सुविधा
एक ही प्लेटफॉर्म से कर सकते हैं अन्य लोगों के साथ बातचीत
इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज और फेसबुक मैसेंजर को मर्ज होने के बाद कोई भी आसानी से एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म के लोगों के साथ बातचीत कर सकता है।
इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर दोनों के यूजर्स को यह चुनने का ऑप्शन भी मिलेगा कि वे दूसरे प्लेटफॉर्म से कोई मैसेज या कॉल लेना चाहते हैं या नहीं।
वे यह भी चुन सकते हैं कि आने वाले मैसेज, मैसेज के सेक्शन में जाएंगे या फिर रिक्वेस्ट में जाएंगे।
जानकारी
अपनी इच्छा अनुसार रख सकते हैं अलग-अलग
ऐप ओपन करने पर कुछ यूजर्स को इसके लिए ऑप्शन दिखाई देगा।
वहीं अगर आप अपने फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज फीचर को अलग रखना चाहते हैं तो ऐसा भी कर सकते हैं।
इस अपडेट को चुनने वालों का इंस्टाग्राम मैसेजिंग एक्सपीरियंस लगभग फेसबुक मैसेंजर जैसा हो जाएगा।
फिर इंस्टाग्राम यूजर्स भी मैसेज फॉरवर्डिंग और कस्टम कलर के साथ-साथ चैट थ्रेड को कस्टमाइज करने जैसे फीचर्स की सुविधा उठा पाएंगे।
जानकारी
पूरी दुनिया में उपलब्ध कराई जाएगी ये सुविधा
फिलहाल इंस्टाग्राम और मैसेंजर के मैसेजिंग एक्सपीरियंस में बदलाव चुने हुए देशों में किए जा रहा है। हालांकि, कंपनी का कहना है कि ये सुविधा जल्द दुनिया भर के यूजर्स के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।
इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम पर कैसे करें इसका उपयोग?
इंस्टाग्राम पर इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए स्मार्टफोन में मौजूद इंस्टाग्राम को ओपन करें।
इसके बाद डायरेक्ट मैसेज सेक्शन में जाएं और सबसे ऊपर राइट साइड में दिए गए एरोप्लेन के निशान पर टैप करें।
अब एक पॉप अप आएगा। इस फीचर को इनेबल करने के लिए ऑप्शन इन को चुनें। फिर आपको एक नया मैसेजिंग UI दिखाई देगा।
इसके बाद आप फेसबुक मैसेंजर के यूजर्स को भी मैसेज कर सकते हैं।