Page Loader
वेब पर वीडियो और ऑडियो कॉल की सुविधा समेत व्हाट्सऐप में आने वाले हैं ये फीचर्स

वेब पर वीडियो और ऑडियो कॉल की सुविधा समेत व्हाट्सऐप में आने वाले हैं ये फीचर्स

Oct 22, 2020
07:30 am

क्या है खबर?

इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए लोकप्रिय ऐप व्हाट्सऐप का उपयोग ज्यादातर सभी लोग करते हैं। चेटिंग के अलावा इसमें वीडियो और ऑडियो कॉलिंग के लिए भी फीचर दिया गया है। अभी तक यह केवल ऐप के लिए उपलब्ध था। हालांकि, अभी तक व्हाट्सऐप वेब पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी, लेकिन जल्द ही यूजर्स इसका लाभ उठा पाएंगे। सिर्फ यही नहीं, बल्कि आने वाले समय में यूजर्स को व्हाट्सऐप में अन्य कई नए और अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

#1

वेब पर मिलेगी वीडियो और ऑडियो कॉल की सुविधा

WABetainfo की रिपोर्ट के अनुसार अब जल्द ही लोग व्हाट्सऐप वेब से भी अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ बातचीत कर पाएंगे। इस फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। अभी तक यह सुविधा केवल मोबाइल फोन पर व्हाट्सऐप का उपयोग करने वालों के लिए उपलब्ध थी। हालांकि, अब जल्द ही वेब के लिए यह फीचर लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके बाद यूजर्स मोबाइल फोन की तरह व्हाट्सऐप वेब पर भी वीडियो और ऑडियो कॉल कर पाएंगे।

#2

न्यू वॉलपेपर सपोर्ट

इसके अलावा व्हाट्सऐप जल्द ही यूजर्स के लिए न्यू वॉलपेपर फीचर ला रही है। इसकी मदद से यूजर्स यह सिलेक्ट कर पाएंगे कि वे व्हाट्सऐप में मौजूद किस थीम में कौन सा वॉलपेपर लगाना चाहते हैं। ऐसा करते समय व्हाट्सऐप से न्यू ऑफिशियल वॉलपेपर ऐप को डाउनलोड करने की सुविधा भी दी जाएगी। इसके साथ ही एक नया फीचर आएगा, जिससे किसी के द्वारा भेजी गईं फोटोज आदि चैट बॉक्स से बाहर आने पर अपने आप डिलीट हो जाएंगी।

#3

हिस्ट्री सिंक्रोनाइज

यूजर्स की सुविधा को बढ़ाने के लिए हिस्ट्री सिंक्रोनाइज फीचर लाया जाएगा। इससे यूजर्स एक समय सीमा में आसानी से एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस में चैट्स और मैसेज को कॉपी कर पाएंगे। इस फीचर की मदद से कोई भी एंड्रॉयड से iOS डिवाइस और iOS से एंड्रॉयड में चैट्स कॉपी कर पाएगा। इसके साथ ही व्हाट्सऐप स्टोरेज यूसेज में भी बदलाव करेगी। यूजर्स को आने वाले समय में स्टोरेज सेक्शन में बदलाव दिखेंगे।

#4

मल्टी डिवाइस सपोर्ट

ऊपर बताए गए सभी फीचर्स के अलावा जल्द ही व्हाट्सऐप में यूजर्स को मल्टी डिवाइस सपोर्ट का फीचर भी मिलेगा। इसके जरिये यूजर्स अपने एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट को कई डिवाइसेस पर चला सकेंगे। यह फीचर बीटा अपडेट में देखा गया है। हालांकि, अभी यह स्टेबल वर्जन में आना बाकी है। इन सभी फीचर्स के आने से व्हाट्सऐप का उपयोग करने वालों को काफी सुविधा मिलेगी और वे आसानी से इसका उपयोग कर पाएंगे।