व्हाट्सऐप के उपयोग से स्टोरेज की नहीं आएगी दिक्कत, बस सेटिंग में करें ये बदलाव
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप का आजकल ज्यादातर लोग उपयोग करते हैं और उसके जरिए कई फोटोज और वीडियोज का आदन-प्रदान होता है। इस कारण कई बार स्मार्टफोन की स्टोरेज फुल हो जाता है और समय-समय पर उसे खाली करने की जरूरत पड़ती है। हालांकि, इस समस्या का स्थायी समाधान है। इसके लिए न किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत है और न ही किसी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने की। इसके लिए केवल व्हाट्सऐप में जाकर कुछ बदलाव करने होंगे।
सेटिंग में करने होंगे ये बदलाव
स्मार्टफोन के स्टोरेज को खाली रखने के लिए व्हाट्सऐप को ओपन कर राइट साइड में दी गई तीन डॉट्स पर टैप करें और सेटिंग में जाएं। यहां पर आपको कई ऑप्शन्स दिखाई देंगे। उसमें से चैट्स को सिलेक्ट करें। उसके बाद आपको मीडिया विजिविलटी का ऑप्शन दिखाई देगा। अगर वह इनेबल है तो उसे डिसेबल कर दें। ऐसा करने से व्हाट्सऐप पर डाउनलोड होने वाली फोटोज और वीडियोज आदि गैलरी में सेव नहीं होंगी।
डाटा और स्टोरेज यूसेज को करें सिलेक्ट
इसके अलावा भी एक अन्य तरीके से आप व्हाट्सऐप की मीडिया को स्मार्टफोन में सेव होने से रोक सकते हैं। इसके लिए ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सेटिंग में जाएं और वहां दिए गए डाटा यूसेज और स्टोरेज के ऑप्शन को सिलेक्ट करें। अब आपको मीडिया ऑटो डाउनलोड में तीन ऑप्शन मिलेंगे। फोटोज और वीडियोज के ऑप्शन को अन टिक कर मोबाइल डाटा और वाइफाई का उपयोग करते समय उन्हें ऑटो डाउनलोड होने से रोक सकते हैं।
इसके होते हैं दो फायदे
इसके साथ ही आप रोमिंग में ऑटो डाउनलोड मीडिया को भी ऑफ कर सकते हैं। इसके दो फायदे होते हैं। एक तो व्हाट्सऐप पर आने वाली अनचाही वीडियोज और फोटोज अपने आप स्मार्टफोन में सेव नहीं होती हैं। इतना ही नहीं इससे वे डाउनलोड भी नहीं होती हैं और आपका डाटा भी कम खर्च होता है। ध्यान रखें कि केवल वीडियोज और फोटोज को नहीं बल्कि डॉक्यूमेंट्स आदि को भी अन टिक कर सेव होने से रोकें।
कई अन्य फीचर्स भी हैं उपलब्ध
इसके अलावा भी व्हाट्सऐप अपने यूजर्स की सुविधा के लिए कई फीचर्स देती है। व्हाट्सऐप चैट्स को सुरक्षित रखने के लिए आप टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को इनेबल कर सकते हैं। इसके साथ ही चैट बैकअप को ऑफ कर सकते हैं। इसके अलावा भी कई तरीकों से चैट्स को सुरक्षित रख सकते हैं। इतना ही नहीं यह अपने यूजर्स को उनकी आंखों को सुरक्षित रखने के लिए डार्क मोड की सुविधा भी देती है।