LOADING...
ONDC ने नम्मा ऐप के जरिए ऑटोमोबाइल सेक्टर में रखा कदम, बुक कर सकेंगे कैब-टैक्सी
ONDC ने नम्मा ऐप के साथ मिलकर ऑटोमोबाइल सेक्टर में कदम रखा (तस्वीर: nammayatri)

ONDC ने नम्मा ऐप के जरिए ऑटोमोबाइल सेक्टर में रखा कदम, बुक कर सकेंगे कैब-टैक्सी

लेखन रजनीश
Mar 23, 2023
08:53 pm

क्या है खबर?

डिजिटल कॉमर्स के लिए सरकार समर्थित ओपन नेटवर्क (ONDC) ने ऑटो बुकिंग ऐप नम्मा यात्री के जरिए अब ऑटोमोबाइल कैटेगरी में प्रवेश की घोषणा की है। नम्मा ऐप के 45,000 से अधिक ड्राइवर और लगभग 4.5 लाख ग्राहक हैं। अगले 6 महीनों में ONDC कई मेट्रो और टियर-2 शहरों में प्रवेश करने की योजना बना रही है। यह जानकारी ONDC के उपाध्यक्ष नितिन नायर ने बेंगलुरू में एक कार्यक्रम के दौरान दी है।

प्लेटफॉर्म

UPI ने डिजिटल भुगतान के लिए जो किया वहीं ONDC मोबिलिटी में चाहता है- CEO

ONDC के CEO टी कोशी ने कहा कि यह ओपन सोर्स ऐप सिर्फ अपने प्लेटफॉर्म के हितों का ध्यान नहीं रखता, बल्कि ड्राइवरों और सर्विस प्रोवाइडरों को आजिविका कमाने में मदद करता है। कोशी ने कहा कि UPI और NPCI ने डिजिटल भुगतान के लिए जो काम किया, वही काम ONDC मोबिलिटी के लिए करना चाहता है। कोशी ने कहा कि ONDC का ओपन मोबिलिटी नेटवर्क ग्राहकों और सेवा प्रदाताओं के लिए बड़े इकोसिस्टम का निर्माण करेगा।

नम्मा

नम्मा ऐप में ड्राइवरों को नहीं देना होता कमीशन

नम्मा ऐप वर्तमान में लगभग 1 लाख साप्ताहिक यात्राएं कराता है। हालांकि, इस ऐप को लेकर ड्राइवरों द्वारा अधिक चार्ज करने और राइड कैंसिल होने जैसी बातें भी आई हैं। नम्मा ऐप को ड्राइवरों के सहयोग से जस्पे टेक्नोलॉजिज ने बनाया था। इस ऐप की खासियत यह है कि ये ड्राइवरों को जीरो कमीशन पर सीधे ग्राहकों को सेवा प्रदान करने में सक्षम बनाती है। नम्मा ऐप ONDC का हिस्सा बनकर इसे और अधिक आगे बढ़ाने की योजना में है।

Advertisement

परिवहन

क्या है ONDC?

कोशी ने कहा कि पहले यह सभी आवागमन सेवाओं को डिजिटाइज और एकीकृत करके ग्राहकों को अधिक सुविधा देगा और फिर परिवहन से जुड़ी छोटी-बड़ी कंपनियों के बीच समान अवसर प्रदान करेगा। यह देश भर के ड्राइवरों और सर्विस प्रोवाइडरों को आजीविका कमाने में भी सहायक होगा। बता दें कि डिजिटल कॉमर्स का ओपन नेटवर्क (ONDC) धारा 8 के तहत स्थापित गैर-लाभकारी संगठन है। भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय ने डिजिटल व्यापार सुलभ बनाने के लिए इसे स्थापित किया था।

Advertisement

ऑटो

राइड कैंसिल करने या देरी पर नहीं लगता कोई जुर्माना

ऑटो-रिक्शा चालक संघ (ARDU) के महासचिव रुद्रमूर्ति टीएम ने ET को बताया कि ऐप ड्राइवरों को राइड कैंसिल करने या देरी के लिए आर्थिक दंड नहीं देता है। यह ऐप उन्हें पूरी आजादी देता है। ARDU उन पहले ऑटो रिक्शा संघों में से एक है, जिसे नम्मा यात्री ने ऐप पर ऑनबोर्ड करने के लिए संपर्क किया था। इस ऐप में ड्राइवरों के अच्छे व्यवहार के लिए एक इनबिल्ट मैकेनिज्म भी है।

Advertisement