Page Loader
फेयरलेडी: दुनिया की सबसे लग्जरी टैक्सी आई सामने, बुगाटी सुपरकार जैसा है इसका केबिन
दुनिया की सबसे लग्जरी टैक्सी फेयरलेडी आई सामने (तस्वीर:twitter@ProjectKahn)

फेयरलेडी: दुनिया की सबसे लग्जरी टैक्सी आई सामने, बुगाटी सुपरकार जैसा है इसका केबिन

लेखन अविनाश
Dec 11, 2022
07:16 pm

क्या है खबर?

क्या आपने कभी ऐसी टैक्सी के बारे में सुना है, जिसमें बुगाटी शिरॉन जैसा प्रीमियम केबिन दिया गया है? अगर नहीं तो आपको बता दें कि हाल ही में लंदन में एक ऐसी ही टैक्सी को स्पॉट किया गया है। ट्विटर पर इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। देखने में तो यह टैक्सी बेहद ही सामान्य लगती है, लेकिन इसके केबिन को मॉडिफाई किया गया है। इस टैक्सी का नाम फेयरलेडी है।

डिजाइन

कैसा है फेयरलेडी टैक्सी का लुक?

डिजाइन की बात करें तो फेयरलेडी में मस्कुलर बोनट, क्रोम से घिरा ग्रिल, सर्कुलर हेडलाइट्स और LED DRLs दिए गए हैं। कार के किनारों पर ब्लैक-आउट डिजाइन के साथ ORVM, डिजाइनर व्हील्स और रियर हिंगेड 90-डिग्री स्विवलिंग रियर पैसेंजर डोर के साथ पेश किया है। शार्क फिन एंटीना, विंडो वाइपर और LED टेललाइट्स रियर को बेहद दमदार लुक प्रदान करते हैं। कार को एल्युमीनियम बॉन्डिंग तकनीक का उपयोग करके बनाया गया है

फीचर्स

इन फीचर्स से लैस है फेयरलेडी टैक्सी

फेयरलेडी लग्जरी कार में बड़ा केबिन दिया गया है, जिसमें एक पैनोरमिक ग्लास रूफ, USB चार्जिंग पोर्ट, एक हीटेड विंडस्क्रीन, हीटेड ड्राइवर सीट और एक 3-स्पोक मल्टीफ़ंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें सैटेलाइट नेविगेशन और ट्रैफिक अपडेट को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए टैक्सी में मल्टीपल एयरबैग, रोड साइन रिकग्निशन, हिल-स्टार्ट असिस्ट, ABS और फॉरवर्ड-टकराव अलर्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

खासियत

खास केबिन सेंसर से लैस है यह कार

इस टैक्सी में बेहद ही स्पोर्टी सीट्स मौजूद हैं, जो देखने में बुगाटी शिरॉन के अंदर लगी सीट्स जैसे लगते हैं। टैक्सी के केबिन को और लग्जरी लुक देने के लिए इसमें सेंसर के साथ एम्बिएंट लाइटिंग भी दी गई है। इसमें वुडेन डैशबोर्ड के साथ मैट ऑरेंज रंग दिया गया है। इस टैक्सी को एक ब्रिटिश कंपनी द्वारा मॉडिफाई किया गया है और दुनिया में किसी भी टैक्सी में इतना प्रीमियम केबिन उपलब्ध नहीं है।

जानकारी

क्या है फेयरलेडी टैक्सी की कीमत?

प्रीमियम केबिन वाली फेयरलेडी टैक्सी की कीमत लगभग 1.21 करोड़ रुपये है। साथ ही यह लेफ्ट और राइट हैंड ड्राइव के विकल्प में उपलब्ध है। वहीं, ग्राहक इसे अपने हिसाब से भी कस्टमाइज कर सकते हैं।

न्यूजबाइट्स

दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी लंदन की प्रसिद्ध इलेक्ट्रिक टैक्सी

यदि आप दिल्ली में लंदन जैसी टैक्सी को रोड़ पर सरपट दौड़ लगते देखें तो भ्रमित न हों क्योकि जेली द्वारा खरीदी गई लंदन की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी (LEVC) जल्द ही भारत में अपनी प्रसिद्ध टैक्सी LEVC TX को लॉन्च करेगी। कंपनी ने यहां डिस्ट्रीब्यूशन के लिए एक्सक्लूसिव मोटर्स के साथ पार्टनरशिप कर ली है। इन चार पहिया वाहनों में रेट्रो-प्रेरित रूप लुक और कई सुविधाओं से लैस एक विशाल केबिन दिया गया है।