'मंडला मर्डर्स' का ट्रेलर जारी, मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी सुलझाती हुई नजर आईं वाणी कपूर
क्या है खबर?
बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी का दमखम दिखाने के बाद अब अभिनेत्री वाणी कपूर OTT की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं। काफी समय से वह अपनी पहली वेब सीरीज 'मंडला मर्डर्स' को लेकर सुर्खियां बटोर रही है, जिसका दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज में वाणी अभिनेता वैभव राज गुप्ता के साथ नजर आएंगी। अब निर्माताओं ने 'मंडला मर्डर्स' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो जबरदस्त सस्पेंस से भरपूर है।
ट्रेलर
कब और कहां देख पाएंगे सीरीज
'मंडला मर्डर्स' में वाणी एक जांच अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं, जिसका नाम SP रीया थॉमस है, वहीं वैभव एक दिल्ली पुलिस अधिकारी विक्रम सिंह का किरदार में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में दोनों का धांसू अवतार दिख रहा है। वाणी और वैभव एक मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी सुलझाते दिख रहे हैं। इस सीरीज में सुरवीन चावला और श्रिया पिलगांवकर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। 'मंडला मर्डर्स' का प्रीमियर 25 जुलाई, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Don’t watch this at night. The Mandala Murders trailer is here 👀 pic.twitter.com/bHXuq8HFFO
— Netflix India (@NetflixIndia) July 15, 2025