एनवीडिया ने CEO जेन्सेन हुआंग के भारत दौरे पर लॉन्च किया हिंदी भाषा का AI मॉडल
एनवीडिया ने आज (24 अक्टूबर) हिंदी भाषा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल पेश किया, ताकि वह भारत के AI बाजार का फायदा उठा सके। इस कदम से एनवीडिया भारत में अपनी AI तकनीक का विस्तार करने और हिंदी भाषा में इसके उपयोग को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) जेन्सेन हुआंग मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी से बातचीत करेंगे।
ऐसे डाटा पर प्रशिक्षित किया गया मॉडल
एनवीडिया ने 'नेमोट्रॉन-4-मिनी-हिंदी-4B' नामक AI लैंग्वेज मॉडल लॉन्च किया, जिसमें 4 अरब पैरामीटर हैं। इसका उपयोग कंपनियां अपने AI मॉडल विकसित करने में कर सकती हैं। मॉडल को हिंदी और अंग्रेजी डाटा से प्रशिक्षित किया गया है। टेक महिंद्रा ने इस मॉडल का उपयोग कर 'इंडस 2.0' AI मॉडल विकसित किया, जो हिंदी और उसकी बोलियों पर केंद्रित है। भारत में केवल 10 प्रतिशत लोग अंग्रेजी बोलते हैं, इसलिए कंपनियां हिंदी और अन्य भाषाओं में AI मॉडल बना रही हैं।
स्मॉल लैंग्वेज मॉडल होते हैं सस्ते
स्मॉल लैंग्वेज मॉडल, लार्ज मॉडलों से अलग, छोटे और खास डाटासेट पर प्रशिक्षित होते हैं। ये सस्ते भी होते हैं, जिससे वे छोटी कंपनियों के लिए फायदेमंद हैं। चिप कंपनियां भारत में निवेश कर रही हैं और सेमीकंडक्टर उद्योग बढ़ाने के लिए सुविधाएं बना रही हैं, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि इसमें कई साल लग सकते हैं। एनवीडिया 20 साल पहले भारत आई थी। वर्तमान में बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे शहरों में इसकी इंजीनियरिंग और डिजाइन केंद्र हैं।