व्हाट्सऐप में आया नया इमोजी मैसेज रिएक्शन फीचर, ऐसे होगा यूजर्स के लिए उपयोगी
मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर्स को रोल आउट कर रही है। कंपनी बीते कुछ दिनों से रिसेंट इमोजी मैसेज रिएक्शन फीचर पर काम कर रही थी और अब इसे रोल आउट करना शुरू कर दिया है। वर्तमान में कंपनी केवल 6 इमोजी के माध्यम से मैसेज पर रिएक्शन देने की सुविधा यूजर्स को देती है, लेकिन इस फीचर के साथ यूजर्स और भी आसान तरीके से अपनी प्रतिक्रिया दे सकेंगे।
कैसे काम करता है नया फीचर?
रिसेंट इमोजी मैसेज रिएक्शन फीचर के साथ यूजर्स रिएक्शन ट्रे को स्क्रॉल कर सकेंगे, जिससे यूजर्स हाल ही में इस्तेमाल किए गए इमोजी सहित अधिक इमोजी चुन सकेंगे। यूजर्स अब पूरे इमोजी पैनल को खोले बिना, सीधे ट्रे से आसानी से पसंदीदा इमोजी को चुन सकेंगे। यह फीचर उन लोगों के लिए समय बचाएगा, जो अक्सर गैर-डिफॉल्ट इमोजी का उपयोग करते हैं। कंपनी इस फीचर को एंड्रॉयड के व्हाट्सऐप बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है।
स्टेटस के लिए आया नया फीचर
व्हाट्सऐप ने हाल ही में एक फीचर पेश किया था, जिससे यूजर्स किसी के प्रोफाइल पिक्चर पर टैप कर चैट टैब से ही उनका स्टेटस देख सकते थे। अब कंपनी इस फीचर को अपडेट कर रही है, जिससे यूजर्स चैट टैब से बार-बार किसी का स्टेटस देख सकेंगे। पहले, स्टेटस सिर्फ एक बार देखा जा सकता था, उसके बाद स्टेटस टैब में जाना पड़ता था। यह नया फीचर जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।