Page Loader
AI की दौड़ में OpenAI से पीछे गूगल, पूर्व CEO एरिक श्मिट ने कही ये बात
AI की दौड़ में गूगल है OpenAI से पीछे

AI की दौड़ में OpenAI से पीछे गूगल, पूर्व CEO एरिक श्मिट ने कही ये बात

Aug 14, 2024
11:34 am

क्या है खबर?

ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही है। यह गूगल जैसी टेक दिग्गज कंपनी से भी AI के क्षेत्र में काफी आगे नजर आती है। अब गूगल के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एरिक श्मिट ने भी कहा है कि AI की दौड़ में गूगल, OpenAI से पीछे है। श्मिट ने यह बात स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एक व्याख्यान के दौरान छात्रों से बात करते हुए कही है।

वजह

गूगल क्यों है OpenAI से पीछे?

गूगल AI के क्षेत्र में OpenAI से पिछले है इसके लिए श्मिट ने वर्क फ्रॉम होम को महत्वपूर्ण कारण बताया है। उन्होंने कहा, "गूगल ने फैसला किया कि काम-जीवन में संतुलन, जल्दी घर जाना और घर से काम करना जीतने से ज्यादा महत्वपूर्ण है।" उन्होंने आगे कहा, "अन्य स्टार्टअप्स के अच्छा प्रदर्शन करने का कारण यह है कि लोग कड़ी मेहनत करते हैं।" श्मिट ने छात्रों से कहा कि हफ्ते में 1 दिन कार्यालय से काम करना सही नहीं है।

परिचय

10 साल गूगल के CEO रहे हैं श्मिट

श्मिट गूगल के पूर्व कर्मचारी हैं और उन्होंने 2001 से 2011 तक कंपनी के CEO के रूप में और बाद में 2015 तक कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में काम किया है। दुनिया के कई अन्य कार्यकारी भी वर्क-फ्रॉम-होम को लेकर अपनी आपत्ति जता चुके हैं। बता दें, गूगल ने 2022 में कर्मचारियों के लिए हफ्ते में 3 दिन कार्यालय आना अनिवार्य कर दिया था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो