गूगल पिक्सल 9 सीरीज में कौन-कौन से नए AI फीचर्स मिले?
गूगल ने बीते दिन (13 अगस्त) आधिकारिक तौर पर अपनी पिक्सल 9 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के सभी स्मार्टफोन कंपनी के नए टेंसर G4 चिपसेट से लैस हैं और कई नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स के साथ आते हैं। नई स्मार्टफोन सीरीज के प्रो मॉडल को गूगल वन AI प्रीमियम का एक साल का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है, जो कंपनी के सबसे शक्तिशाली AI सिस्टम, जेमिनी एडवांस्ड तक पहुंच प्रदान करता है।
कौन-कौन से नए नए AI फीचर्स हैं इसमें शामिल?
पिक्सल स्क्रीनशॉट: नई स्मार्टफोन सीरीज में पिक्सल स्क्रीनशॉट नामक एक नया AI फीचर मिला है, जो यूजर्स को मैन्युअल रूप से स्क्रीनशॉट लेने और बाद में बातचीत के माध्यम से उस पर जानकारी खोजने की अनुमति देता है। नई जेमिनी: पिक्सल 9 सीरीज में एक बिल्कुल नया जेमिनी AI है। यह अब आपके फोन स्क्रीन पर दिख रही चीजों के आधार पर प्रतिक्रिया दे सकता है। पिक्सल 9 सीरीज में जेमिनी डिफाल्ट वॉयस असिस्टेंट है।
लॉक स्क्रीन पर बातचीत कर सकेंगे यूजर्स
जेमिनी लाइव: नई स्मार्टफोन सीरीज में जेमिनी लाइव नामक एक नया फीचर है, जो स्क्रीन लॉक होने पर भी असिस्टेंट के साथ बातचीत करने की अनुमति देता है। बता दें, जेमिनी की कार्यक्षमता गूगल कैलेंडर जैसे ऐप्स के साथ काम करने के लिए बढ़ाई गई है। कॉल नोट्स: गूगल ने कॉल नोट्स फीचर भी दिया है, जो आपके कॉल खत्म करने के बाद फोन कॉल का सारांश बनाने के लिए AI का उपयोग करता है।
क्रिएटिव टूल भी किए गए शामिल
पिक्सल स्टूडियो: यह भी एक नया फीचर है, जो यूजर्स को टेक्स्ट प्रॉम्प्ट का उपयोग करके तस्वीर बनाने की अनुमति देती है। हालांकि, इसे काम करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता होती है। पिक्सल वेदर: नया पिक्सल वेदर ऐप AI जनरेटेड मौसम रिपोर्ट प्रदान करेगा। अपडेटेड सर्कल टू सर्च: कंपनी ने सर्कल टू सर्च फीचर को अपडेट किया गया है, ताकि यूजर्स किसी तस्वीर या स्क्रीन पर घेरा लगाने के बाद उसके कुछ हिस्सों को साझा कर सकें।