Page Loader
बग की वजह से डिलीट हुईं यूजर्स की स्टोरीज, इंस्टाग्राम हेड ने मांगी माफी

बग की वजह से डिलीट हुईं यूजर्स की स्टोरीज, इंस्टाग्राम हेड ने मांगी माफी

May 09, 2021
12:21 pm

क्या है खबर?

बीते दिनों इंस्टाग्राम में आए एक बग की वजह से कई यूजर्स की स्टोरी डिलीट हो गई थीं, जिसके लिए अब इंस्टाग्राम हेड एडम मॉसेरी ने माफी मांगी है। दरअसल, जब बग की वजह से स्टोरीज डिलीट हुईं, तब ऐक्टिविस्ट्स रेड ड्रेस एंड नेशनल डे ऑफ अवेयरनेस ऑफ मिसिंग एंड मर्डर्ड इंडीजेनस वीमन एंड गर्ल्स (MMIWG) से जुड़ी जागरूकता फैलाते हुए पोस्ट्स शेयर कर रहे थे। इन ऐक्टिविस्ट्स ने आरोप लगाए थे कि उनकी पोस्ट्स जानबूझकर डिलीट की गई हैं।

सफाई

इंस्टाग्राम हेड ने ट्वीट कर मांगी माफी

स्टोरीज डिलीट होने को लेकर मॉसेरी और इंस्टाग्राम के बयान में कहा गया है कि ऐक्टिविस्ट्स की स्टोरीज को उनके कंटेंट की वजह से डिलीट नहीं किया गया। एडम मॉसरी ने अपने ट्वीट में ऐक्टिविस्ट्स और बाकी यूजर्स की ओर से उठाए गए सवालों का जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, "हम उन सभी लोगों से माफी मांगना चाहते हैं जिन्हें लगा कि वे बेहद जरूरी मुद्दे पर जागरूकता फैला रहे थे और बग की वजह से ऐसा नहीं कर पाए।"

ट्विटर पोस्ट

ट्वीट में कही बग की बात

माफी

री-शेयर की गईं पोस्ट्स स्टोरीज से हुईं गायब

एडम मॉसेरी ने लिखा, "कल हमें एक टेक्निकल बग का पता चला, जिसकी वजह से दुनियाभर में लाखों यूजर्स की स्टोरीज, हाइलाट्स और आर्काइव पर असर पड़ा। इस बग का शिकार हुए यूजर्स ने देखा कि उनकी जिन स्टोरीज में फीड पोस्ट्स रीशेयर की गई थीं, वे गायब हो गईं।" मॉसेरी ने कहा कि कई यूजर्स को लगा कि उनकी स्टोरीज इस्तेमाल किए गए हैशटैग्स की वजह से हटाई गईं लेकिन ऐसा नहीं है।

फीचर

स्टोरीज में कम दिखें रीशेयर किए गए पोस्ट्स

फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में हाल ही में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिससे यूजर्स को स्टोरीज में रीशेयर की गईं फीड पोस्ट्स कम दिखाई दें। दरअसल, कंपनी को यूजर्स से फीडबैक मिला था कि वे फीड में दिखने वाले पोस्ट्स दोबारा स्टोरीज में नहीं देखना चाहते। कंपनी ने कुछ मार्केट्स में पोस्ट्स को स्टोरीज में रीशेयर करने वाले विकल्प को डिसेबल कर दिया है और यूजर्स को यह विकल्प नहीं मिल रहा।

लेबल

रीशेयर की गईं स्टोरी पर दिखते हैं लेबल्स

इंस्टाग्राम ने बताया कि इस बग की वजह से कुछ ऐक्टिविस्ट्स ही नहीं बल्कि दुनियाभर के यूजर्स प्रभावित हुए और उनकी पोस्ट्स डिलीट हुईं। रीशेयर्ड स्टोरीज के अलावा यूजर्स को उनके आर्काइव और हाइलाइटेड स्टोरीज भी नहीं दिख रही थीं। आपको बता दें, इंस्टाग्राम यूजर्स जिन फीड पोस्ट्स को स्टोरीज में शेयर करते हैं उनपर रीशेयर्ड का लेबल दिखाया जाता है। इसी तरह जल्द नया रीशेयर स्टिकर भी फोटो शेयरिंग ऐप में दिया जा सकता है।