
नासा को चाहिए चंद्रमा पर कचरा निपटाने का हल, बताने वाले को मिलेंगे 25 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चंद्रमा से जुड़ी एक अनोखी प्रतियोगिता शुरू की है, जिसका नाम 'लूना रीसाइकिल चैलेंज' है।
इस चैलेंज में भाग लेकर लोग 30 लाख डॉलर (लगभग 25 करोड़ रुपये) तक जीत सकते हैं। नासा का मकसद चंद्रमा पर अपशिष्ट प्रबंधन की समस्या का हल ढूंढना है।
इस चुनौती के तहत ऐसे सिस्टम बनाए जाने हैं, जो अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा छोड़े गए कचरे से दोबारा उपयोगी चीजें निकाल सकें।
कचरा
चैलेंज में शामिल है हर तरह का कचरा
इस प्रतियोगिता में खाद्य पैकेजिंग, पुराने कपड़े, टूटी मशीनें और यहां तक कि मानव मल जैसे सभी कचरे को शामिल किया गया है।
नासा ने बताया कि आर्टेमिस मिशन में 4 अंतरिक्ष यात्री 30 दिन में करीब 96 बैग मल अपशिष्ट पैदा कर सकते हैं।
इस चुनौती का उद्देश्य ऐसे सिस्टम बनाना है, जो इन सभी कचरों से फिर से उपयोगी संसाधन निकाल सकें, जिससे चंद्रमा पर रहना आसान हो सके।
प्रतियोगिता
प्रतियोगिता के हैं 2 हिस्से
यह चुनौती 2 हिस्सों में बंटी है। पहले हिस्से में डिजिटल सिस्टम डिजाइन करना है जो चंद्रमा की कठिन परिस्थितियों में काम कर सके।
दूसरे हिस्से में एक छोटा कार्यशील मॉडल बनाकर दिखाना है। प्रतियोगी एक या दोनों हिस्सों में भाग ले सकते हैं। दोनों हिस्सों के लिए अलग-अलग इनाम तय किए गए हैं।
इसमें चंद्रमा की सीमित गुरुत्वाकर्षण, वैक्यूम और तापमान जैसी कठिनाइयों को ध्यान में रखकर समाधान तैयार करना होगा।
मौका
सभी के लिए खुला है मौका
नासा और अलबामा यूनिवर्सिटी द्वारा मिलकर बनाई गई यह प्रतियोगिता पूरी दुनिया के लोगों के लिए खुली है।
इसमें हिस्सा लेना बिल्कुल मुफ्त है और इसके लिए किसी खास डिग्री या अनुभव की जरूरत नहीं है। चाहे टीम हो या कोई अकेला व्यक्ति, सभी इसमें भाग ले सकते हैं।
नासा को उम्मीद है कि यह चुनौती लोगों को नई सोच के लिए प्रेरित करेगी और भविष्य में अंतरिक्ष मिशनों को बेहतर बनाने में मदद करेगी।