
पृथ्वी पर किस समय लौटेंगी सुनीता विलियम्स? बताया उन्हें अंतरिक्ष की कौन सी बातें आएंगी याद
क्या है खबर?
नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अपने साथी बुच विल्मोर के साथ 9 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) से पृथ्वी पर वापस आ रही हैं।
स्पेस-X का क्रू-10 मिशन हाल ही में लॉन्च हुआ, जिससे उनकी वापसी का रास्ता साफ हुआ। यह मिशन नए अंतरिक्ष यात्रियों को ISS तक पहुंचाएगा, जो मौजूदा क्रू की जगह लेंगे।
दोनों अंतरिक्ष यात्री पहले केवल 1 हफ्ते के लिए गए थे, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण उन्हें लंबे समय तक रुकना पड़ा।
याद
क्या याद करेंगी विलियम्स?
विलियम्स से जब पूछा गया कि उन्हें अंतरिक्ष की कौन-सी चीज सबसे ज्यादा याद आएगी, तो उन्होंने जवाब दिया, "सब कुछ।"
उन्होंने कहा कि ISS में रहना और वहां से दुनिया को देखना बहुत खास अनुभव है।
विलियम्स ने यह भी बताया कि सबसे मुश्किल बात यह थी कि उन्हें पता ही नहीं था कि वे कब वापस लौटेंगी। उनके परिवार और दोस्तों के लिए भी यह समय मुश्किल था, क्योंकि बार-बार उनकी वापसी टलती रही।
योजना
नए अंतरिक्ष यात्रियों की एंट्री और वापसी की योजना
स्पेस-X ने 4 नए अंतरिक्ष यात्रियों को ISS तक पहुंचाने के लिए क्रू-10 मिशन लॉन्च किया। इसमें नासा के 2, जापान और रूस के 1-1 अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं।
इन सभी ने अपना काम करना शुरू कर दिया है, जिसके बाद विलियम्स और विल्मोर अपने स्पेस-X कैप्सूल में सवार होकर धरती के लिए रवाना होने वाले हैं।
उनकी वापसी पहले सितंबर में होनी थी, लेकिन नए कैप्सूल की बैटरी में समस्या आने के कारण यह मार्च तक टल गई।
वापसी
स्पेस-X कैप्सूल से होगी सुरक्षित वापसी
नासा और स्पेस-X अब सुनिश्चित कर रहे हैं कि मौसम अनुकूल रहे, ताकि उनकी वापसी सुरक्षित हो। अगर सब कुछ सही रहा, तो उनका स्पेस-X कैप्सूल बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह करीब 3 बजे फ्लोरिडा के तट पर उतरेगा।
शुरुआत में वे बोइंग के स्टारलाइनर कैप्सूल से लौटने वाले थे, लेकिन इसमें तकनीकी दिक्कतें थीं, जिससे यह संभव नहीं हो पाया। अब वे स्पेस-X के जरिए लौटेंगे, जिससे उनका लंबा मिशन आखिरकार पूरा हो सकेगा।