नासा के टेलीस्कोप ने खोजा ऐसा नया ग्रह, जहां रेत की होती है बारिश
अंतरिक्ष एजेंसी नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) ने एक ऐसे ग्रह का पता लगाया है, जहां रेत के कण बारिश के रूप में गिरते हैं। द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, बृहस्पति के आकार का यह अनोखा एक्सोप्लैनेट पृथ्वी से 200 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है और इसे वास्प-107b कहा जाता है। वास्प-107b को कैंडी फ्लॉस भी कहा जाता है, क्योंकि यह अन्य विशाल गैस ग्रहों की तुलना में बहुत कम घना है।
पहली बार किया गया ऐसा विश्लेषण
अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने इससे पहले भी एक्सोप्लैनेट पर बादलों का पता लगाया गया है, यह पहली बार है कि उनके रासायनिक संरचना का विश्लेषण किया गया है। यूरोपीय खगोलविदों ने ग्रह की वायुमंडलीय संरचना के बारे में जानने के लिए JWST के मिड-इन्फ्रारेड इंस्ट्रूमेंट (MIRI) का उपयोग किया। इस दौरान शोधकर्ताओं ने एक्सोप्लैनेट के गतिशील वातावरण में जल वाष्प, सल्फर डाइऑक्साइड और सिलिकेट रेत के बादल पाएं। बता दें, इस ग्रह का इसका द्रव्यमान नेपच्यून के समान ही है।