
नासा के आर्टेमिस III मिशन में होगी देरी, चंद्रमा पर इंसान उतारने की योजना आगे बढ़ी
क्या है खबर?
अंतरिक्ष एजेंसी नासा अपने आर्टेमिस III मिशन को देर से लॉन्च कर सकती है।
नासा ने मंगलवार (9 जनवरी) को कहा कि इस अंतरिक्ष मिशन को सितंबर, 2026 तक शुरू नहीं किया जा सकता है।
इस मिशन को अंतरिक्ष एजेंसी पहले 2025 की शुरुआत में लॉन्च करने वाली थी।
बता दें कि इस अंतरिक्ष मिशन के तहत नासा ने अपोलो कार्यक्रम के बाद पहली बार चंद्रमा पर मनुष्यों को उतारने की योजना बनाई है।
वजह
क्यों हो रही मिशन में देरी?
मिशन में देरी के लिए सबसे प्रमुख कारणों में स्पेस-X का स्टारशिप रॉकेट है, जिसका परीक्षण फिलहाल अंतरिक्ष कंपनी कर रही है।
इस रॉकेट की मदद से ही अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्र कक्षा से चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव तक ले जाया जाएगा।
स्पेस-X के ग्राहक संचालन और एकीकरण के उपाध्यक्ष जेसिका जेन्सेन ने कहा कि स्पेस-X फरवरी तक अपनी तीसरी स्टारशिप परीक्षण उड़ान के लिए तैयार हो सकती है।
पिछली 2 स्टारशिप उड़ानें विस्फोट के साथ समाप्त हुई थी।
वजह
स्पेससूट भी है वजह
नासा के अधिकारियों ने कहा कि वे चंद्रमा की सतह पर रहने के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा पहने जाने वाले स्पेससूट की इंजीनियरिंग में भी देरी की उम्मीद कर रहे हैं।
स्पेस-X का स्टारशिप रॉकेट और स्पेससूट दोनों ऐसे कारक हैं, जो आर्टेमिस III मिशन के लिए देरी का कारण हैं।
फिलहाल एलन मस्क के स्वामित्व वाली अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X ने स्टरशिप रॉकेट के अगले परीक्षण उड़ान को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है।