Page Loader
मंगल ग्रह पर रोवर चलाने वाली पहली भारतीय हैं अक्षता, साझा की प्रेरणादायक यात्रा 
अक्षता कृष्णमूर्ति नासा के मंगल मिशन में काम कर रही हैं (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@astro.akshata)

मंगल ग्रह पर रोवर चलाने वाली पहली भारतीय हैं अक्षता, साझा की प्रेरणादायक यात्रा 

Dec 03, 2023
07:17 pm

क्या है खबर?

अंतरिक्ष एजेंसी नासा में काम करने का सपना भारत के बहुत से बच्चे देखते हैं। भारतीय शोधकर्ता डॉ अक्षता कृष्णमूर्ति एक ऐसी ही महिला हैं, जिन्होंने अंतरिक्ष एजेंसी नासा में काम करने का अपना सपना पूरा किया। वह मंगल ग्रह पर रोवर संचालित करने वाली पहली भारतीय नागरिक भी हैं। इस मिशन के तहत नासा मंगल ग्रह पर कुछ नमूने एकत्रित कर रही है, जिसे पृथ्वी पर वापस लाया जाएगा।

यात्रा

अक्षता ने इंस्टाग्राम पर शेयर की अपनी यात्रा

अक्षता ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'मैं लगभग 13 साल पहले अमेरिका में नासा में काम करने और पृथ्वी तथा मंगल ग्रह पर उन्नत विज्ञान और रोबोटिक अभियानों का नेतृत्व करने के सपने के अलावा कुछ भी नहीं लेकर आई थी। जिन लोगों से मैं मिली उन्होंने मुझे कहा कि वीजा पर एक विदेशी नागरिक के रूप में यह संभव है और मुझे या तो प्लान B रखना चाहिए या अपना क्षेत्र पूरी तरह से बदलना चाहिए।'

यात्रा

अपने रास्ते पर डटी रही अक्षता

अक्षता ने लिखा 'मुझे खुशी है कि मैंने किसी की नहीं सुनी। मैं तब तक ड्यूटी रही जब तक मुझे कोई रास्ता नहीं मिल गया।' मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) से PhD पूरी करने के बाद उनकी नासा में नियुक्त हुई। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में आगे लिखा, 'कोई भी सपना कभी भी बहुत बड़ा या पागलपन भरा नहीं होता। अपने आप पर विश्वास रखें, उन ब्लिंकर्स को चालू रखें और काम करते रहें।'