Page Loader
खरीदना चाहते हैं अच्छी स्मार्टवॉच तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

खरीदना चाहते हैं अच्छी स्मार्टवॉच तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Sep 11, 2020
09:30 pm

क्या है खबर?

समय के साथ-साथ तकनीकी बढ़ती जा रही है और बाजार में नई-नई तकनीकी वाले उपकरण आते जा रहे हैं। इनके फीचर्स और डिजाइन दोनों लोगों को काफी पसंद आते हैं। ऐसे उपकरणों में से एक स्मार्टवॉच भी है। आज कई लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। बाजार में सस्ती और मंहगी दोनों तरह की स्मार्टवॉच मिलती है। हालांकि, अच्छी स्मार्टफोन की पहचान उसकी कीमत से नहीं लगा सकते हैं। इसलिए यह खरीदते समय नीचे बताई गई बातों पर जरूर ध्यान दें।

कैपेबिलिटी

मोबाइल फोन के अनुसार खरीदें स्मार्टवॉच

अगर आप एक स्मार्टवॉच लेने की सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले यह देखना चाहिए कि आपके मोबाइल फोन में कौन सी स्मार्टवॉच सपोर्ट करेगी। उदाहरण के लिए अगर आपके पास स्मार्टफोन है और आप आईवॉच लेना चाहते हैं तो अपने इस प्लान को छोड़ दें क्योंकि वह आपके स्मार्टफोन में सपोर्ट नहीं करेगी। इसी तरह किसी भी स्मार्टवॉच को खरीदने से पहले यह जरूर देख लें कि वह आपके स्मार्टफोन के लिए सही हो।

डिस्प्ले

डिस्प्ले पर दें ध्यान

किसी भी स्मार्टवॉच के लिए उसकी डिस्प्ले जरूरी चीजों में से एक है। वही उसके आकर्षण का केंद्र होती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐपल की आईवॉच के साथ-साथ सैमसंग गैलेक्सी वॉच में OLED डिस्प्ले दी जाती है। वहीं रियलमी वॉच में LCD स्क्रीन और ओप्पो में AMOLED स्क्रीन होती है। आपको हमेशा स्मार्टवॉच की कीमत के अनुसार उसकी डिस्प्ल को देखना चाहिए। इसके बाद ही स्मार्टवॉच खरीदनी चाहिए।

फीचर्स

फिटनेस के लिए क्या-क्या फीचर्स?

स्मार्टवॉच को एक फिटनेस ट्रैकर उपकरण के रुप में भी उपयोग किया जाता है। यही कारण है कि आजकल जिम जाने वाले और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने वाले ज्यादातर लोग इसे खरीदते हैं। आपको फिटनेस से जुड़े फीचर्स पर ध्यान देना चाहिए। आपको देखना चाहिए कि उसमें हार्टबीट और स्टेप्स गिनने के लिए फीचर्स दिए गए हों। ऐपल और फिटबिट के कुछ मॉडल्स में साइकिल ट्रैकिंग का फीचर भी दिया जाता है।

बैटरी लाइफ

कितनी चलती है बैटरी

स्मार्टफोन की तरह स्मार्टवॉच भी बैटरी पर चलती है। इसलिए आप अगर एक अच्छी स्मार्टवॉच लेना चाहते हैं तो आपको उसकी बैटरी पर ध्यान देना चाहिए। आपको अपने बजट के अनुसार कंपनियों की स्मार्टवॉच की बैटरी को देखना चाहिए कि कौन सी स्मार्टवॉच फुल चार्ज होने के बाद कितने घंटे चलती है। इसके साथ ही आपको यह भी देखना चाहिए कि किसकी बैटरी लाइफ ज्यादा है। मतलब कौन सी बैटरी कितने साल तक चल सकती है।

अन्य बातें

इन बातों का भी ध्यान रखें

ऊपर बताई गई बातों के साथ-साथ आपको ऐप पर भी ध्यान देना चाहिए। सभी स्मार्टवॉच के लिए कंपनी की ऐप्स होती हैं। ऐप से कनेक्ट कर ही आप उनका उपयोग कर पाएंगे। इसलिए यह जरूर देखें कि किसकी ऐप ज्यादा अच्छी है और आपके मोबाइल फोन में चल सकती है। इसके साथ ही कीमत पर ध्यान दें कि कीमत के अनुसार स्मार्टवॉच में फीचर्स दिए गए हैं या नहीं। इन बातों का ध्यान रख आप अच्छी स्मार्टवॉच ले पाएंगे।