नेटफ्लिक्स टेस्ट कर रही नया 'मोबाइल+' प्लान, 349 रुपये में मिलेगी HD स्ट्रीमिंग
क्या है खबर?
भारत में नेटफ्लिक्स के दीवानों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी भारत में एक नये मोबाइल सब्सक्रिप्शन प्लान 'मोबाइल+' की टेस्टिंग कर रही है।
इस प्लान की कीमत 349 रुपये प्रति महीना है और इसमें यूजर HD स्ट्रीमिंग का मजा ले पाएंगे। फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है तो यह सबको नहीं दिखेगा।
HD स्ट्रीमिंग के साथ-साथ इसमें यूजर मोबाइल के साथ-साथ टैबलेट और कंप्यूटर भी फिल्में और वेब सीरीज देख पाएंगे।
जानकारी
पिछले साल लॉन्च हुआ था मोबाइल ओनली प्लान
इससे पहले पिछले साल कंपनी ने भारत में 199 रुपये का प्लान लॉन्च किया था, जिसमें यूजर को मोबाइल पर SD (स्टैंडर्ड डेफिनेशन) क्वालिटी में कंटेट देखने को मिलता है। अब दूसरी बार है जब नेटफ्लिक्स भारतीय यूजर्स के लिए खास प्लान ला रही है।
प्लान
499 रुपये में आता है नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान
नेटफ्लिक्स का यह प्लान उसके बेसिक प्लान से भी सस्ता है।
नेटफ्लिक्स के बेसिक प्लान की कीमत 499 रुपये प्रति महीना है। इसमें यूजर को HD क्वालिटी में कंटेट नहीं मिलता और इसे एक समय केवल एक ही डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
हालांकि, इसमें यूजर अपने टीवी पर नेटफ्लिक्स का आनंद उठा सकते हैं। मोबाइल ओनली और बेसिक प्लान में सिर्फ यही अंतर है।
बतौर रिपोर्ट अब नेटफ्लिक्स एक नये प्लान के साथ आ रही है।
जानकारी
बेसिक प्लान से सस्ता और बेहतर है मोबाइल+ प्लान
इनकी तुलना में अगर मोबाइल+ प्लान को देखा जाए तो यह बेहतर विकल्प है। अगर टीवी पर नेटफ्लिक्स की स्ट्रीमिंग को छोड़ दिया जाए तो यह बेसिक प्लान से सस्ता भी है और इसमें ज्यादा फायदे भी मिलते हैं।
प्लान
नेटफ्लिक्स के बाकी प्लान्स कौन से हैं?
मोबाइल ओनली और बेसिक के अलावा नेटफ्लिक्स के दो और प्लान हैं।
कंपनी के स्टैंडर्ड प्लान की कीमत 649 रुपये प्रति महीना है। इसमें HD स्ट्रीमिंग के साथ-साथ एक साथ दो डिवाइस पर कंटेट देखने की सहूलियत मिलती है। यानी एक साथ दो स्क्रीन पर कंटेट देखा जा सकता है।
वहीं सबसे महंगा प्लान 799 रुपये प्रति महीने का है। इस प्रीमियम प्लान में चार स्क्रीन पर एक साथ अल्ट्रा HD और 4K कंटेट देखा जा सकता है।
फिल्म रिलीज
नेटफ्लिक्स पर अगले कुछ दिनों में रिलीज होंगी 17 फिल्में
कोरोना वायरस संकट के कारण पिछले कुछ महीनों से सिनेमाघर बंद हैं। इसके चलते कुछ फिल्में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा रही है। आने वाले दिनों में यह संख्या बढ़ने वाली है।
हाल ही में नेटफ्लिक्स ने ऐलान किया था कि अगले कुछ महीनों में उसके प्लेटफॉर्म पर 17 हिंदी फिल्में रिलीज होने वाली हैं।
इनमें 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' और 'लूडो', 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' और 'AK वर्सेज AK' आदि शामिल हैं।