Page Loader
बिना किसी ऐप के करना चाहते हैं फोटो की एडिटिंग तो ये वेबसाइट्स हैं बेहतरीन

बिना किसी ऐप के करना चाहते हैं फोटो की एडिटिंग तो ये वेबसाइट्स हैं बेहतरीन

Sep 11, 2020
07:30 pm

क्या है खबर?

आजकल फोटो एडिटिंग करना आम बात हो गई है। सिर्फ प्रोफेशन के लिए नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी फोटो अपलोड करने से पहले लोग उसे एडिट करते हैं ताकि वह बेहतरीन दिखे। इसके लिए कई ऐप्स आती हैं। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक आदि भी फोटो एडिटिंग का फीचर देते हैं। हालांकि, कई लोग बिना किसी ऐप के फोटो को ऑनलाइन एडिट करना चाहते हैं। इसके लिए कई सारी अच्छी वेबसाइट्स हैं।

#1

Photofunia.com

आजकल आपने देखा होगा कि लोग अपनी फोटो को एडिट कर किसी फ्रेम और किसी पेंटिंग में लगाते हैं। साथ ही अलग-अलग प्रकार के पोस्टर में भी एडिट कर अपनी फोटो लगाते हैं। इसके लिए अब आपको किसी ऐप या फिर किसी सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं है। आप Photofunia.com पर जाकर आसानी से ऑनलाइन एडिटिंग कर सकते हैं। यहां पर कई सारे पोस्टर, फ्रेम और पेटिंग आदि हैं। आपको बस अपनी फोटो उपलोड करनी है औप फ्रेम सिलेक्ट करना है।

#2

Pixlr.com

एक फोटो को अच्छा करने के लिए जिन टूल्स की जरूरत पड़ती है। वे सारे टूल्स Pixlr.com वेबसाइट पर दिए गए हैं। इसका उपयोग करते समय आपको बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगेगा कि आप ऑनलाइन एडटिंग कर रहे हैं। इसमें एडिटर के लिए अलग से सेक्शन दिया गया है। इसमें फोटो के कलर से लेकर आप बैकग्रांउड तक बदल सकते हैं। यहां तक कि इसमें फोटो पर टेक्स्ट आदि भी ऐड कर सकते हैं।

#3

Pizap.com

Pizap.com फोटो एडिटिंग के लिए एक बेहतरीन वेबसाइट है। इसमें फोटो को एडिट कर सकते हैं। साथ ही कोलाज आदि भी बना सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको लॉग इन करना होगा। आप अपनी गूगल या फिर फेसबुक आईडी से लॉग इऩ कर सकते हैं। इसमें भी फोटो के बैंकग्राउंड को बदल सकते हैं और उसमें टेक्स्ट आदि भी ऐड कर सकते हैं। साथ ही आप अपने किसी काम के लिए एक नई फोटो भी बना सकते हैं।

#4

canva.com

फोटो एडिटिंग करने के लिए आप canva.com आदि का भी उपयोग कर सकते हैं। इसकी मदद से आप एक फोटो को बदलकर बिल्कुल नया बना सकते हैं। इसमें कई फ्रेम आदि दिए गए हैं, जिसमें आप अपनी फोटो लगा सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें आप अपने अनुसार कोई भी साइज सिलेक्ट कर नई फोटो भी बना सकते हैं। साथ ही कोलाज बनाने का फीचर भी इसमें दिया गया है। इसका उपयोग करना काफी आसान है।

#5

BeFunky.com

ऊपर बताई गई वेबसाइट्स के साथ-साथ befunky.com का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें भी एडिटिंग के लिए कई फीचर्स दिए गए हैं। इसमें आप फोटो को एडिट कर सकते हैं। साथ ही कोलाज भी बना सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें आप अपने अनुसार नई डिजाइन भी बना सकते हैं। एडिटिंग के लिए इसमें कई इफेक्ट्स दिए गए हैं, जिनका उपयोग कर आप फोटोज को नया रुप दे सकते हैं। ये सभी वेबसाइट्स एडिटिंग के लिए बहुत अच्छी हैं।