FAU-G गेम को मिला 'इंडिपेंडेस डे' अपडेट, फ्री-फॉर-ऑल मोड और नए गेम ट्रैक्स आए
FAU-G गेम को भारत में गणतंत्र दिवस पर लॉन्च किया गया था और अब स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा अपडेट दिया गया है। इस अपडेट के साथ गेम में नया फ्री-फॉर-ऑल डेथमैच मोड दिया गया है। साथ ही नए अपडेट के साथ गेम डिवेलपर n-कोर ने कई बग्स फिक्स किए हैं और एक नए ऑपरेटर को इसका हिस्सा बनाया है। गेम की घोषणा पिछले साल सितंबर में PUBG मोबाइल गेम पर बैन लगने के बाद की गई थी।
जून में दिया गया था टीम डेथमैच मोड
साल की शुरुआत में लॉन्च हुए गेम में सबसे पहले सिंगल प्लेयर कैंपेन का विकल्प दिया गया था, जिसे लेकर यूजर्स की ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। जून में डिवेलपर n-कोर ने गेम में 5v5 टीम डेथमैच मोड दिया था, जो गूगल प्ले स्टोर पर FAU-G: मल्टीप्लेयर (अर्ली ऐक्सेस) पर अलग ऐप की तरह डाउनलोड किया जा सकता है। अब ऐप में तीसरा फ्री-फॉर-ऑल मोड भी शामिल कर दिया गया है, जिसमें गेमर्स अपने लिए खेलेंगे।
फ्री-फॉर-ऑल में आपस में लड़ेंगे 10 प्लेयर्स
फ्री-फॉर-ऑल टीम डेथमैच मोड में एकसाथ 10 प्लेयर्स को मैप पर उतारा जाएगा और वे दो अलग-अलग टीमों के लिए नहीं बल्कि अपने लिए खेलेंगे। दूसरे प्लेयर्स को मारते हुए इस मोड में खुद को बचाना होगा। आखिरी तक बचे रहने वाला प्लेयर इस मोड में विजेता माना जाएगा। यानी कि इस मोड को 1v9 मोड भी कह सकते हैं। कंपनी ने ट्विटर पर नया मोड अपडेट में शामिल करने की जानकारी दी है।
नया कैरेक्टर चुनने का विकल्प भी मिला
नए मोड के अलावा FAU-G में अब मैच शुरू होने से पहले यूजर्स को नया ऑपरेशन कैरेक्टर चुनने का विकल्प दिया जाएगा। यह कैरेक्टर सबसे पहले आए कैंपेन मोड में देखने को मिला था और इसका नाम कैप्टल ढिल्लन रखा गया है। कंपनी ने यूजर्स से मिले फीडबैक के आधार पर गेम में कई सुधार किए हैं और मौजूदा बग्स भी फिक्स किए हैं। बाजार नाम के मैप में अपडेट के बाद तिरंगा झंडा भी देखने को मिला है।
गेम में लगातार सुधार कर रही है कंपनी
बेंगलुरु की गेम डिवेलपर कंपनी n-कोर का कहना है कि गेम अभी अर्ली ऐक्सेस स्टेज में है और फाइनल वर्जन नहीं है। यानी कि गेम में कई बग्स और खामियां मौजूद हैं, जिन्हें फिक्स करने पर काम किया जा रहा है। गेम डिवेलपर का कहना है कि गेम में नए मैप्स से लेकर हथियार और कैरेक्टर्स जल्द शामिल किए जाएंगे। यूजर्स को अब इसमें ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेमिंग का विकल्प भी दिया जा रहा है।
निराश हुए थे भारतीय प्लेयर्स
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार खुद FAU-G गेम को टीज कर रहे थे और इसकी घोषणा PUBG मोबाइल पर बैन लगने के बाद की गई थी। माना जा रहा था कि यह PUBG मोबाइल बैटल रॉयल गेम की टक्कर का 'मेड इन इंडिया' गेम होगा। ढेर सारे हाइप और लंबे इंतजार के बाद जब गेम लॉन्च हुआ तो यूजर्स को बैटल रॉयल एक्सपीरियंस के बजाय ऑफलाइन गेमप्ले मिला, जिसे लेकर उनकी नाराजगी ऐप के रिव्यू सेक्शन में देखने को मिली।