Page Loader
OpenAI का ChatGPT अब व्हाट्सऐप पर भी है उपलब्ध, ऐसे करें उपयोग
ChatGPT अब व्हाट्सऐप पर भी है उपलब्ध

OpenAI का ChatGPT अब व्हाट्सऐप पर भी है उपलब्ध, ऐसे करें उपयोग

Dec 19, 2024
08:49 am

क्या है खबर?

OpenAI का ChatGPT अब व्हाट्सऐप पर भी उपलब्ध है, जिससे यूजर्स इसे आसानी से मेटा के मैसेजिंग ऐप पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए अपने डिवाइस में 1800-242-8478 नंबर सेव करें और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट का उपयोग शुरू करें। यह वर्तमान में केवल टेक्स्ट इनपुट तक सीमित है, जिसमें वॉयस और विजुअल इनपुट शामिल नहीं हैं। इसमें o1-मिनी मॉडल की स्मार्टनेस दी गई है, जो यूजर्स को तेज और सटीक जवाब प्रदान करती है।

कॉल

कॉल पर भी उपलब्ध है ChatGPT

ChatGPT का व्हाट्सऐप पर उपयोग करने के लिए अकाउंट की जरूरत नहीं है। OpenAI व्हाट्सऐप यूजर्स को प्रमाणित करने के विकल्प पर काम कर रही है। मेटा का खुद का चैटबॉट भी व्हाट्सऐप पर मौजूद है, जिससे व्हाट्सऐप यूजर्स अब 2 चैटबॉट का उपयोग कर सकेंगे। इसके अलावा, अमेरिका में OpenAI ने 1800-242-8478 पर ChatGPT के लिए कॉलिंग सुविधा शुरू की है, जिसके तहत यूजर्स किसी फोन से 15 मिनट तक मुफ्त में कॉल पर इसका उपयोग कर सकते हैं।

तरीका

व्हाट्सऐप पर ChatGPT का उपयोग कैसे करें? 

व्हाट्सऐप पर ChatGPT इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने फोन कॉन्टैक्ट में 1800-242-8478 नंबर को सेव करें। इसके बाद, व्हाट्सऐप में इस नंबर पर चैट शुरू करें और अपने सवाल टाइप करें। यह सेवा फिलहाल वॉयस या विजुअल इनपुट सपोर्ट नहीं करती, यानी आप कुछ बोलकर या कोई तस्वीर भेजकर इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। केवल लिख कर कुछ भी पूछ सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए ChatGPT पर अकाउंट बनाने की भी जरूरत नहीं है।

बयान

OpenAI ने क्या कहा?

OpenAI के मुख्य उत्पाद अधिकारी केविन वेइल ने '12 डेज ऑफ OpenAI' लाइवस्ट्रीम के दौरान कहा कि वे ChatGPT का उपयोग करना सभी के लिए आसान बना रहे हैं। ये नई सुविधाएं हाल ही में आयोजित हैक सप्ताह के परिणामस्वरूप विकसित हुई हैं। OpenAI ने ChatGPT सर्च को सभी मुफ्त यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया है और अपने सोरा वीडियो जनरेशन टूल को प्रीव्यू से बाहर लाया है, जिससे अधिक लोग इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें OpenAI का पोस्ट