माइक्रोसॉफ्ट पर टीम्स ऐप को लेकर EU में लगा अविश्वास उल्लंघन का आरोप
टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट को अपने मीटिंग ऐप माइक्रोसॉफ्ट टीम्स को लेकर यूरोपीय संघ (EU) में एक आरोप का सामना करना पड़ रहा है। EU में माइक्रोसॉफ्ट पर टीम्स ऐप को माइक्रोसॉफ्ट 365 और ऑफिस 365 सब्सक्रिप्शन के साथ बंडल करने को लेकर विनियामकों से अविश्वास का आरोप लगा है। EU में इस तरह के उल्लंघन का आरोप 15 वर्षों में पहली बार है इस टेक दिग्गज कंपनी पर लगाया गया है।
स्लैक ने की थी माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ शिकायत
मैसेजिंग ऐप स्लैक ने माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ शिकायत की थी कि कंपनी गलत तरीके से अपने मीटिंग ऐप टीम्स को लोगो से इंस्टॉल करा रही है। माइक्रोसॉफ्ट पर अपने टीम्स उत्पाद को ऑफिस से अवैध रूप से जोड़ने, लाखों डॉलर में इसे जबरन इंस्टॉल करने, इसे हटाने से रोकने और एंटरप्राइज ग्राहकों से वास्तविक लागत छिपाने का आरोप लगाया गया है। इस शिकायत के कारण EU के नियामकों द्वारा माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ वर्तमान आरोप लगाए गए हैं।
माइक्रोसॉफ्ट पर लग सकता है जुर्माना
माइक्रोसॉफ्ट पर लगाए गए आरोपों कि फिलहाल नियामकों द्वारा जांच की जा रही है। अगर जांच में कंपनी दोषी पाई जाती है तो उस पर वार्षिक कारोबार का 10 प्रतिशत तक जुर्माना लग सकता है। माइक्रोसॉफ्ट ने इस समस्या का समाधान खोजने की बात कही है। कंपनी के अध्यक्ष ब्रैड स्मिथ ने कहा है कि वे यूरोपीय आयोग द्वारा प्रदान की गई स्पष्टता की सराहना करते हैं और अपनी शेष चिंताओं को दूर करने की दिशा में काम करेंगे