माइक्रोसॉफ्ट ने फिर शुरू की छंटनी, हजारों कर्मचारियों की पहले ही जा चुकी है नौकरी
माइक्रोसॉफ्ट ने पुनर्गठन योजना के तहत एक बार फिर कर्मचारियों की छंटनी शुरू की है। गीकवायर की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस छंटनी से कंपनी के अलग-अलग विभागों और अलग-अलग देशों में काम करने वाले बहुत से कर्मचारी प्रभावित हुए हैं। हालांकि, फिलहाल कंपनी की तरफ से इस छंटनी से प्रभावित कर्मचारियों की संख्या को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। माइक्रोसॉफ्ट ने इस साल पहले भी बड़ी संख्या में कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था।
इन विभागों में हुई सबसे अधिक छंटनी
माइक्रोसॉफ्ट ने छंटनी के तहत सबसे अधिक जिन कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है वे प्रोडक्ट और प्रोग्राम मैनेजमेंट में काम कर रहे थे। ये छंटनी माइक्रोसॉफ्ट के वित्तीय वर्ष 2024 के समापन के तुरंत बाद हुई है, जो 30 जून को समाप्त हुई है। छंटनी संचालन को व्यवस्थित करने और AI और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसे भविष्य के विकास क्षेत्रों में निवेश करने की रणनीति का हिस्सा है।
इस साल माइक्रोसॉफ्ट ने की इतने कर्मचारियों की छंटनी
पिछले महीने ही माइक्रोसॉफ्ट ने अपने अज्योर क्लाउड यूनिट और होलो लेंस मिक्स्ड-रियलिटी टीम सहित विभिन्न विभागों में लगभग 1,000 नौकरियों में कटौती की थी। इन हालिया छंटनी के अलावा, माइक्रोसॉफ्ट ने जनवरी में अपने गेमिंग डिवीजन से लगभग 2,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी। वैश्विक स्तर पर छंटनी पर नजर रखने वाली वेबसाइट लेऑप्प्स के अनुसार, इस साल जनवरी से जून के बीच वैश्विक स्तर पर 350 कंपनियों ने लगभग 1 लाख कर्मचारियों की छंटनी की है।