OpenAI ने ChatGPT का AI सर्च इंजन आज से सभी यूजर्स के लिए कराया उपलब्ध
ChatGPT का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सर्च इंजन आज (17 दिसंबर) से सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। OpenAI ने यह घोषणा अपनी शिप-मास लाइवस्ट्रीम के दौरान की थी। अब यह सुविधा मोबाइल के सामान्य वर्जन और वॉयस मोड के साथ भी उपलब्ध है। यह सर्च इंजन पहले अक्टूबर में पेड सब्सक्राइबर्स को दिया गया था, लेकिन अब इसे मुफ्त यूजर्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए केवल ChatGPT का अकाउंट होना और लॉग-इन करना जरूरी है।
मोबाइल यूजर्स के लिए बनाया गया इसे बेहतर
मोबाइल पर ChatGPT में किए गए सुधारों में प्रमुख बदलाव यह है कि यह अब पारंपरिक सर्च इंजन जैसा काम करता है। जब आप किसी जगह (होटल, पर्यटन स्थल या अन्य) की खोज करते हैं, तो ChatGPT तस्वीरों, रेटिंग्स और वह जगह कब खुली रहती इन जानकारियों के साथ परिणाम दिखाता है। किसी स्थान पर क्लिक करने से उस स्थान के बारे में अधिक जानकारी मिलती है और आप ऐप के भीतर ही मानचित्र के जरिए दिशा-निर्देश देख सकते हैं।
वॉयस मोड पर पा सकेंगे अपडेटेड डाटा
नए फीचर के तहत, जब आप होटल बुकिंग वेबसाइट्स जैसी साइट्स खोजते हैं, तो ChatGPT पहले लिंक दिखाता है और फिर हर विकल्प के बारे में जानकारी देता है। इसके अलावा, वॉयस मोड का इस्तेमाल करते हुए, ChatGPT वेब से ताजे और अपडेटेड डाटा भी देता है, लेकिन यह केवल पेड यूजर्स के लिए है। बता दें कि हाल ही में OpenAI ने ChatGPT प्रो का 200 डॉलर (लगभग 17,000 रुपये) प्रति माह सब्सक्रिप्शन भी लॉन्च किया है।
इसे डिफॉल्ट सर्च इंजन बना सकते हैं यूजर्स
OpenAI ने ChatGPT सर्च को आपके वेब ब्राउजर का डिफॉल्ट सर्च इंजन बनाने का विकल्प जोड़ा है। इसके साथ ही, ChatGPT सर्च और एडवांस्ड वॉयस मोड को एक साथ एकीकृत किया गया है, जिससे आप सवाल पूछ सकते हैं और ChatGPT वेब से जानकारी लेकर स्वाभाविक तरीके से जवाब देता है। OpenAI ने मौसम और अन्य जानकारियों के लिए प्रमुख डाटा प्रदाताओं से साझेदारी की है, जिससे आपको शेयर बाजार, खेल स्कोर, मौसम आदि के विजेट मिलेंगे।