
माइक्रोसॉफ्ट बिल्ड कॉन्फ्रेंस में AI टूल्स समेत क्या कुछ हुआ पेश?
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने वार्षिक डेवलपर कॉन्फ्रेंस बिल्ड 2025 में कई बड़ी घोषणाएं की हैं।
इस इवेंट में कंपनी के CEO सत्य नडेला ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट कैसे ओपन एजेंटिक वेब का निर्माण कर रही है। इसका मतलब है ऐसा इंटरनेट जहां AI एजेंट्स इंसानों की तरह काम करें, बातचीत करें, फैसले लें और काम पूरा करें।
उन्होंने बताया कि नई तकनीकें डेवलपर्स को बेहतर ऐप्स और AI टूल्स बनाने में मदद करेंगी, जो सभी के लिए फायदेमंद होंगी।
गिटहब कोपायलट
गिटहब कोपायलट बना पूरा कोडिंग असिस्टेंट
माइक्रोसॉफ्ट ने गिटहब कोपायलट को नया रूप दिया है।
अब यह सिर्फ सुझाव नहीं देगा, बल्कि कोडिंग, बग फिक्स, डॉक्यूमेंटेशन और नई सुविधाएं जोड़ने जैसे काम खुद करेगा। यह विजुअल स्टूडियो कोड या गिटहब पर चैट के जरिए निर्देश लेकर काम करता है।
यह एजेंट रिपॉजिटरी को क्लोन करता है, कोड को समझता है और पुल रिक्वेस्ट बनाता है। यह सारा काम सुरक्षित तरीके से करता है, ताकि कोई गलती न हो और टीम को ट्रैकिंग में भी आसानी हो।
माइक्रोसॉफ्ट 365
माइक्रोसॉफ्ट 365 कोपायलट अब सीखेगा आपकी भाषा और शैली
माइक्रोसॉफ्ट ने कोपायलट को ट्यून करने का विकल्प दिया है। अब कंपनियां अपनी भाषा, प्रक्रिया और तरीके के अनुसार कोपायलट को सिखा सकती हैं।
इस फीचर से कोई भी बिजनेस बिना कोडिंग के अपना खुद का AI असिस्टेंट बना सकता है, जिससे HR, IT या अन्य विभागों के लिए काम आसान हो जाएगा।
मल्टी-एजेंट ऑर्केस्ट्रेशन भी जोड़ा गया है, जिससे अलग-अलग एजेंट मिलकर एक साथ काम कर सकते हैं, जैसे नए कर्मचारी के जॉइनिंग में।
AI फाउंड्री
अज्योर AI फाउंड्री में नए मॉडल और सुविधाएं
अज्योर AI फाउंड्री को भी बड़ा अपग्रेड मिला है। अब यह 10,000 से ज्यादा AI मॉडल सपोर्ट करता है, जिनमें ओपन सोर्स और प्रोप्राइटरी दोनों शामिल हैं।
यह प्लेटफॉर्म वैज्ञानिकों और डेवलपर्स को अपने जरूरत के मुताबिक मॉडल चुनने और इस्तेमाल करने की आजादी देता है। माइक्रोसॉफ्ट ने ग्रोक 3 और ग्रोक 3 मिनी जैसे नए मॉडल भी शामिल किए हैं।
इसके अलावा, फाउंड्री एजेंट सर्विस और कोपायलट स्टूडियो के साथ बेहतर इंटीग्रेशन की सुविधा भी जोड़ी गई है।
अन्य
NLWeb और डिस्कवरी
माइक्रोसॉफ्ट ने NLWeb नाम का ओपन-सोर्स प्रोजेक्ट पेश किया है, जिससे वेबसाइटों में AI जोड़ना आसान हो जाएगा। अब डेवलपर्स वेबसाइटों पर चैटबॉट और AI फीचर सिर्फ कुछ लाइनों के कोड से जोड़ सकते हैं।
वहीं, माइक्रोसॉफ्ट डिस्कवरी नया AI टूल या प्लेटफॉर्म है, जो वैज्ञानिकों के लिए AI से प्रयोग करने, परिणाम देखने और नया सीखने में मदद करेगा।
यह सारे काम बिना असली प्रयोग किए वर्चुअल रूप में तेजी से हो सकेंगे, जिससे खोज और विकास तेज होगा।