Page Loader
ओरेकल और माइक्रोसॉफ्ट खरीदना चाहती हैं टिक-टॉक का संचालन
टिक-टॉक का संचालन खरीदना चाहती हैं ओरेकल और माइक्रोसॉफ्ट

ओरेकल और माइक्रोसॉफ्ट खरीदना चाहती हैं टिक-टॉक का संचालन

Jan 26, 2025
09:09 am

क्या है खबर?

अमेरिका में टिक-टॉक पर संभावित प्रतिबंध के बीच दुनिया की कई बड़ी टेक कंपनियां इसका संचालन खरीदने का विचार कर रही हैं। NPR की रिपोर्ट के अनुसार, ओरेकल और माइक्रोसॉफ्ट सहित निवेशकों का एक बड़ा समूह टिक-टॉक के वैश्विक संचालन को संभालने के लिए बातचीत कर रहा है। प्रस्तावित सौदे में बाइटडांस टिक-टॉक में बहुत कम हिस्सेदारी रखेगी, जबकि ऐप के एल्गोरिदम और डाटा की निगरानी ओरेकल द्वारा की जाएगी।

भूमिका

माइक्रोसॉफ्ट और वॉलमार्ट की भूमिका 

माइक्रोसॉफ्ट इस बातचीत में शामिल है, लेकिन इसकी भूमिका स्पष्ट नहीं है। 2020 में टिक-टॉक को संभालने की माइक्रोसॉफ्ट की कोशिश को सह-संस्थापक बिल गेट्स ने "जहरीला प्याला" बताया था। वॉलमार्ट, जिसने पहले रुचि दिखाई थी, अब इस बार अनुपस्थित है। कंपनी कथित तौर पर कीमतों को लेकर सहमत नहीं हो सकी। ओरेकल का इस डील में प्रमुख भूमिका निभाने की संभावना है। वह पहले से ही टिक-टॉक के सर्वर नेटवर्क का मुख्य भाग प्रदान करती है।

रुख 

व्हाइट हाउस का रुख 

यह खबर तब आई है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिक-टॉक और बाइटडांस को लेकर एक कार्यकारी आदेश जारी किया है। इसमें टिक-टॉक को प्रतिबंधों से 75 दिनों की छूट दी गई है। उन्होंने पहले अमेरिका द्वारा कंपनी का 50 प्रतिशत हिस्सा रखने वाले संयुक्त उद्यम का सुझाव दिया था। टिक-टॉक, ओरेकल, माइक्रोसॉफ्ट और व्हाइट हाउस ने इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बता दें, वर्तमान में ऐपल और गूगल ऐप स्टोर पर टिक-टॉक उपलब्ध नहीं है।