व्हाट्सऐप में आया 'वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट' फीचर, वॉयस मैसेज टेक्स्ट में बदल सकेंगे यूजर्स
व्हाट्सऐप बीते कुछ समय से 'वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट' नामक फीचर पर काम कर रही थी। अब मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि यह फीचर अब सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में पढ़ सकते हैं। यह उनके लिए काफी उपयोगी होगा, जो सुन नहीं सकते या जिन्हें सुनने के बजाय टेक्स्ट पढ़ना अधिक पसंद आता है।
कैसे करें इस फीचर को चालू?
व्हाट्सऐप पर वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट फीचर का उपयोग करना काफी भी आसान है। इसे चालू करने के लिए सबसे पहले मुख्य स्क्रीन से '3 डॉट मेनू' पर टैप करें और 'सेटिंग्स' में जाकर 'चैट' विकल्प में जाएं। इसके बाद वहां 'वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट' विकल्प को चुनें और उसे चालू कर लें। कभी-कभी व्हाट्सऐप वॉयस मैसेज प्राप्त होने पर ट्रांसक्रिप्शन चालू करने का संकेत भी दे सकता है। यह फीचर वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदलकर पढ़ने में मदद करता है।
सुरक्षित रहती है यूजर्स की गोपनीयता
व्हाट्सऐप वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट सुविधा डिवाइस पर ही काम करती है, जिससे आपकी गोपनीयता सुरक्षित रहती है। किसी और को आपके वॉयस नोट्स या ट्रांसक्रिप्टेड कंटेंट तक पहुंच नहीं मिलती। इस फीचर को चालू करने के लिए यूजर्स को भाषा डाटा पैकेज डाउनलोड करना होगा। फिलहाल यह विकल्प अंग्रेजी, हिंदी, स्पेनिश, पुर्तगाली (ब्राजील) और रूसी में उपलब्ध है। व्हाट्सऐप यह फीचर सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए धीरे-धीरे रोल आउट कर रही है।