इंस्टाग्राम यूजर्स अब चैट में पिन कर सकेंगे मैसेज, मिलेगा नया फीचर
इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को बेहतरीन अनुभव देने के लिए प्लेटफॉर्म में लगातार नए-नए फीचर्स को जोड़ रही है। रिवर्स इंजीनियर एलेसेंड्रो पलुजी के अनुसार, मेटा के स्वामित्व वाली फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इन दिनों पिन मैसेज फीचर पर काम कर रही है, जिसके तहत व्हाट्सऐप और टेलीग्राम के ही समान यूजर्स इंस्टाग्राम में किसी चैट में मैसेज को पिन कर सकेंगे। मैसेज पिन करने से उस मैसेज को ढूंढना आसान हो जाता है।
मैसेज के संख्या की नहीं है जानकारी
पिन मैसेज फीचर के तहत इंस्टाग्राम यूजर्स को मेटा एक समय में कितने मैसेज पिन रखने की अनुमति देगी फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं उपलब्ध है। हालांकि, मेटा अपने मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप पर यूजर्स को एक समय में किसी चैट में 3 मैसेज को पिन करने की सुविधा उपलब्ध कराती है। इस फीचर के आने से जरूरी मैसेज को ढूंढने के लिए यूजर्स को अपना समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा।
प्रोफाइल लिंक फीचर पर भी काम कर रही कंपनी
इंस्टाग्राम प्रोफाइल लिंक फीचर पर भी काम कर रही है, जिसके तहत इंस्टाग्राम के सामान्य यूजर्स भी अपने व्हाट्सऐप प्रोफाइल को इंस्टाग्राम में लिंक कर सकेंगे। कंपनी प्रोफेशनल अकाउंट पर पहले से ही एक्स, पेपाल और फेसबुक प्रोफाइल और अन्य वेबसाइट को जोड़ने की सुविधा देती है। हालांकि, व्हाट्सऐप प्रोफाइल लिंक करने की सुविधा अब इंस्टाग्राम के उन यूजर्स को भी मिलेगी, जो सामान्य अकाउंट का ही उपयोग करते हैं।