मेटा ने बच्चों की सुरक्षा के लिए नहीं उठाया जरूरी कदम, पूर्व कर्मचारी का आरोप
क्या है खबर?
मेटा पर बच्चों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त काम नहीं करने का आरोप लगा है।
मेटा के पूर्व वरिष्ठ इंजीनियर और सलाहकार आर्टुरो बेजर ने कहा है कि कंपनी ने मौली रसेल की मृत्यु के बाद बच्चों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त काम नहीं किया है।
बेजर द्वारा इंस्टाग्राम यूजर्स पर किए गए शोध के अनुसार, 13-15 वर्ष के 8.4 प्रतिशत बच्चों ने पिछले सप्ताह किसी को नुकसान पहुंचाते या खुद को नुकसान पहुंचाने की धमकी देते देखा था।
बयान
बेजर ने क्या कहा?
बेजर ने कहा, "अगर उन्होंने रसेल से सबक सीखा होता, तो वे 13-15 साल के बच्चों के लिए एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म बनाते जहां पिछले सप्ताह में 12 में से एक को किसी को खुद को नुकसान पहुंचाते हुए या ऐसा करने की धमकी देते हुए नहीं देखा जाता।"
बेजर ने कहा कि मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग के पास इंस्टाग्राम को सुरक्षित प्लेटफॉर्म बनाने के तरीके थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
रसेल
कौन थी मौली रसेल?
लंदन की 14 वर्षीय लड़की रसेल ने इंस्टाग्राम और पिनटेरेस्ट पर आत्महत्या, खुद को नुकसान पहुंचाने, अवसाद और चिंता से संबंधित हानिकारक कंटेंट देखने के बाद 2017 में अपनी जान ले ली थी।
उसकी मौत की जांच में पाया गया कि मौली ने अवसाद और ऑनलाइन कंटेंट के नकारात्मक प्रभावों से पीड़ित होने के बाद आत्महत्या की थी।
पूर्व मेटा कर्मचारी बेजर ने कंपनी से हानिकारक कंटेंट को कम करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करने का आह्वान किया है।