दूल्हा-दुल्हन ने ऊंची चट्टान से छलांग लगाकर मनाया शादी का जश्न, देखिए वीडियो
क्या है खबर?
हर इंसान चाहता है कि उसकी शादी अलग और शानदार तरीके से हो और आजकल तो थीम वाली शादियों का ट्रेंड भी है। इसके लिए लोग सुंदर और रोमांटिक सेटअप तैयार करवाकर शादी का जश्न मनाते हैं।
हालांकि, सोशल मीडिया पर एक नवविवाहित जोड़े का अनोखे और खतरनाक तरीके से शादी का जश्न मनाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।
इसमें दंपति शादी में आए मेहमानों के साथ स्काईडाइविंग करते हुए साहसिक अंदाज में शादी का जश्न मना रहे हैं।
वीडियो
जोड़े ने ऊंची चट्टान के किनारे पर शादी करने के बाद लगाई छलांग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अनोखी शादी के वायरल वीडियो में प्रिसिला एंट और फिलिपो लेक्वेर्स की जोड़ी ने ऊंची चट्टान के किनारे पर कुछ मेहमानों की मौजूदगी में शादी की।
इसके बाद दंपति ने शादी में आए मेहमानों के साथ स्काईडाइविंग करते हुए मजेदार रोमांच का आनंद लिया और शादी का जश्न अनोखे तरीके से मनाया।
स्काईडाइविंग करने के दौरान सभी लोग जरूरी सुरक्षा उपकरणों से लैस थे।
इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम पर साझा किया गया यह अनोखा वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @lalibretamorada नामक यूजर ने साझा किया है।
उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'हम वह छलांग हैं, जो हम लेते हैं। वे हाथ जो हमें थामते हैं। वह उड़ान, जो हमें याद दिलाती है कि साहस के बाद भी जीवन है। प्रिसिला और फिलिपो की शादी।'
वीडियो में हैरतअंगेज स्टंट देखकर कई यूजर्स दंग रह गए हैं और कुछ दंपति की निडरता और साहस की सराहना भी कर रहे हैं।
प्रतिक्रिया
वीडियो देखकर यूजर्स ने कहीं ये बातें
दंपति के इस वीडियो पर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा कि यह कुछ ज्यादा ही हो गया है।
दूसरे यूजर ने लिखा, 'हे भगवान! मुझे वीडियो देखकर ही डर लग रहा है। क्या एड्रेनालिन है। एकदम असली।'
तीसरे यूजर ने लिखा, 'अरे यार! मुझे यह पसंद है। मैं निश्चित रूप से अपनी शादी पर ऐसा करना चाहता हूं, लेकिन मुझे बहुत डर लगता है। हाहाहा।'
अन्य मामला
दुल्हन ने मेहमानों के सामने रखी थी अनोखी शर्त
इससे पहले भी कई अनोखी शादियां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए सामने आ चुकी हैं।
एक बार रेडिट पर होने वाली दुल्हन ने बताया था कि उसने अपनी शादी में तोहफों को लेकर मेहमानों के सामने एक अनोखी शर्त रख थी।
उसका कहना था कि उसकी शादी में कोई भी खाली हाथ नहीं आएगा और सभी मेहमानों को कम-से-कम 4,000 रुपये का तोहफा लाना अनिवार्य होगा।
हालांकि, दुल्हन की इस बात से कई यूजर्स ने उसकी आलोचना की थी।