Page Loader
माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में यूजर्स आसानी से कंट्रोल कर सकेंगे ऑडियो और वीडियो, आएगा नया फीचर 
माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में नया फीचर मिलेगा

माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में यूजर्स आसानी से कंट्रोल कर सकेंगे ऑडियो और वीडियो, आएगा नया फीचर 

Jan 24, 2024
01:52 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने मीटिंग प्लेटफॉर्म माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के लिए नए फीचर्स को पेश करने की योजना बना रही है। कंपनी ने कैमरा, ऑडियो सोर्स, स्पीकर आउटपुट और बहुत कुछ स्विच करने के लिए आसानी से सुलभ टूल का परीक्षण शुरू कर दिया है। इस टूल की मदद से माइक्रोसॉफ्ट टीम्स यूजर्स मीटिंग के दौरान ऑडियो और वीडियो को पहले से आसान तरीके से कंट्रोल करने में सक्षम होंगे।

उपयोगी

इस तरह उपयोगी होगा फीचर

माइक्रोसॉफ्ट टीम्स यूजर्स को वर्तमान में कैमरा स्विच करने, बैकग्राउंड एडजस्ट करने या डिवाइस के स्पीकर से किसी अन्य वायर्ड स्पीकर पर जाने के लिए सेटिंग्स में कई चरणों का पालन करना पड़ता है। हालांकि, नए फीचर के साथ यूजर्स मीटिंग टूलबार पर कैमरा या माइक बटन के बगल में एक नीचे की ओर तीर तक पहुंचने की अनुमति मिलेगी, जिसमें ऑडियो और वीडियो विकल्प शामिल हैं। इससे कैमरा बदलने के लिए सेटिंग्स में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

खासियत

ये बदलाव करना भी होगा आसान

आप लैपटॉप के कैमरे से वायर्ड वेबकैम को स्विच कर सकते हैं और यह भी बदल सकते हैं कि आप किस माइक्रोफोन या हेडसेट/स्पीकर का उपयोग कर रहे हैं। यहां नॉइस कैंसिलेशन, ऑडियो और वर्चुअल बैकग्राउंड को एक्टिव करने का भी विकल्प है। ये सेटिंग्स आमतौर पर एक साइडबार में पाई जाती थीं, जिन्हें सेटिंग्स मेनू में जाकर एक्सेस किया जा सकता था। कंपनी जल्द इस फीचर को अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू करेगी।