Page Loader
जीमेल का 'हेल्प मी राइट' फीचर मोबाइल के लिए हुआ उपलब्ध, ऐसे करें इस्तेमाल
जीमेल का 'हेल्प मी राइट' फीचर एंड्रॉयड और iOS के लिए उपलब्ध हुआ (तस्वीर: अनस्प्लैश)

जीमेल का 'हेल्प मी राइट' फीचर मोबाइल के लिए हुआ उपलब्ध, ऐसे करें इस्तेमाल

लेखन रजनीश
Jun 14, 2023
06:05 pm

क्या है खबर?

गूगल ने अपने I/O 2023 इवेंट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित 'हेल्प मी राइट' फीचर की घोषणा की थी। AI-आधारित राइटिंग क्वालिटी और क्षमता को बढ़ाने वाला यह टूल जीमेल और गूगल डॉक्स में काम करेगा। गूगल ने यह भी कहा था कि यह फीचर गूगल वर्कस्पेस पर उन लोगों के लिए रोलआउट होगा, जिसने इसकी टेस्टिंग के लिए नामांकन किया था। अब यह iOS और एंड्रॉयड टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। जान लेते हैं इसके इस्तेमाल का तरीका।

उपलब्धता

अभी तक केवल डेस्कटॉप यूजर्स के लिए था उपलब्ध

9टू5 गूगल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल का AI-से लैस हेल्प मी राइट फीचर एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए जीमेल पर वर्कस्पेस लैब्स टेस्टर्स के लिए शुरू हो गया है। अभी तक जीमेल में हेल्प मी राइट फीचर वर्कस्पेस लैब्स के हिस्से के रूप में केवल डेस्कटॉप यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था। यह फीचर यूजर्स के इनपुट के आधार पर उन्हें ईमेल ड्राफ्ट करने में मदद करेगा।

इस्तेमाल

ऐसे करें इस्तेमाल

गूगल के मुताबिक, जीमेल में नए AI-आधारित हेल्प मी राइट फीचर इस्तेमाल करने के लिए यूजर को जीमेल पर कंपोज बटन टैप करना होगा और स्क्रीन के नीचे दाईं तरफ स्थित हेल्प मी राइट फीचर को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद थैंक्यू लेटर फॉर माय जॉब, जॉब एप्लीकेशन जैसे इनपुट देने होंगे। इनपुट के आधार पर AI एक मेल जनरेट करेगा। इस मेल को सेंड करने से पहले यूजर्स एडिट भी कर सकते हैं।

फीडबैक

गूगल डॉक्स के लिए भी जल्द आएगा 'हेल्प मी राइट' 

यूजर्स जनरेट किए गए टेक्स्ट के बारे में फीडबैक भी भेज सकते हैं या फिर रीक्रिएट पर टैप करके नया टेक्स्ट जनरेट कर सकते हैं। गूगल के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट बार्ड के जरिए भी मेल लिख सकते हैं और उसमें दिए गए एक्सपोर्ट ऑप्शन की मदद से उसे जीमेल में भी पा सकते हैं। गूगल डॉक्स के लिए भी हेल्प मी राइट जल्द ही उपलब्ध होगा। हालांकि, गूगल ने अभी इसके रोलआउट की तारीख की जानकारी नहीं दी।

गूगल

गूगल फोटो के लिए मैजिक एडिटर टूल

गूगल ने अपने वार्षिक डेवलपर कांफ्रेंस I/O 2023 में कई AI फीचर्स की घोषणा की थी। इसमें गूगल फोटो के लिए एक नए मैजिक एडिटर टूल दिए जाने की बात भी कही गई थी। ये टूल तस्वीर के गायब हिस्से या डिटेल्स को कंप्लीट करने में सक्षम है। इसके जरिए यूजर्स तस्वीरों को खींचने के बाद उसमें मौजूद अन्य सब्जेक्ट को इधर-उधर हटा भी सकेंगे। कंपनी के अनुसार, गूगल फोटो का ये मैजिक एडिटर टूल 2023 के अंत तक आएगा।