सैमसंग ने की ओप्पो के फोल्डेबल फोन की तारीफ, ओप्पो फाइंड N को कहा 'शानदार'
क्या है खबर?
टेक कंपनियां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अक्सर एकदूसरे पर तंज कसती हैं और अपने प्रोडक्ट्स को बेहतर बताते हुए बाकियों का मजाक बनाती है, लेकिन नया मामला चौंकाने वाला है।
साउथ कोरियन स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने ओप्पो की ओर से हाल ही में लॉन्च किए गए फोल्डेबल फोन की तारीफ की है।
सैमसंग मोबाइल US ने ओप्पो फाइंड N से जुड़े एक ट्वीट के जवाब में इसके लिए 'प्रिटी अमेजिंग' (बेहद शानदार) लिखा है।
ट्वीट
ट्विटर कन्वर्सेशन का हिस्सा बनी सैमसंग
सैमसंग ने ओप्पो और वनप्लस के ग्लोबल कम्युनिकेशंस से जुड़े रायन फेनविक की ओर से किए गए ट्वीट का जवाब दिया।
इस ट्वीट में रायन ने ओप्पो फाइंड N की खूबसूरती दिखाने वाला एक GIF शेयर किया था।
अपने GIF के साथ रायन नथिंग कंपनी के फाउंडर कार्ल पेई को बता रहे थे कि आज के एंड्रॉयड फोन्स एक जैसे और बोरिंग नहीं हैं।
नथिंग भी जल्द अपना पहला फोन मार्केट में उतारने जा रही है।
ट्विटर पोस्ट
रायन के ट्वीट के जवाब में की तारीफ
For all the recent comments suggesting that today's Android smartphones are "all the same" and "boring", a little reminder 👇 pic.twitter.com/9TgnDIOefU
— Ryan Fenwick (@ryanfenwick) March 24, 2022
गलती
कहीं गलती से तो नहीं कर दी तारीफ?
कार्ल पेई पहले ओप्पो और वनप्लस से जुड़े रहे हैं, ऐसे में उनके ट्वीट का जवाब ओप्पो एग्जक्यूटिव की ओर से आना समझ आता है।
हालांकि, सैमसंग की ओर से ओप्पो के फोल्डेबल डिवाइस की तारीफ कई यूजर्स को समझ नहीं आई।
कुछ को लगा कि सैमसंग ने गलती से यह ट्वीट किया है।
बता दें, कई दिन बाद भी इस ट्वीट रिप्लाई को डिलीट नहीं किया गया है, यानी कि यह ट्वीट और तारीफ गलती से नहीं हुई है।
कयास
फोल्डेबल फोन पहचान नहीं पाई सैमसंग?
रायन ने अपने ट्वीट में कहीं फोल्डेबल फोन का नाम ओप्पो फाइंड N नहीं लिखा।
उन्होंने लिखा, "आज के एंड्रॉयड फोन्स को एक जैसा और बोरिंग बताने वालों के लिए एक रिमाइंडर" और इसके नीचे GIF शेयर किया।
संभव है कि सैमसंग ने इसे अपना फोल्डेबल फोन समझते हुए इसपर कॉमेंट किया हो।
टिप्सटर मैक वींबैच ने सैमसंग कॉमेंट के जवाब में लिखा कि यह 'फाइंड N' है। वहीं, ओप्पो मलेशिया ने सैमसंग की तारीफ पर धन्यवाद भी दिया है।
सेगमेंट
फोल्डेबल सेगमेंट को लेकर उत्साहित है सैमसंग
तारीफ की वजह कोई भी हो, सैमसंग फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट को लेकर बेहद उत्साहित है।
सैमसंग ना सिर्फ सबसे पहले मार्केट में मुड़ने वाला गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन लेकर आई, बल्कि इसके पास फोल्डेबल डिवाइसेज का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो भी है।
फोल्डेबल डिवाइसेज पर ज्यादा फोकस करने के लिए सैमसंग ने अपनी नोट सीरीज भी बंद कर दी है।
साउथ कोरियन कंपनी लगातार इनोवेटिव फोल्डेबल फोन्स के पेटेंट्स भी फाइल कर रही है।
फाइंड N
ऐसे हैं ओप्पो फाइंड N के स्पेसिफिकेशंस
ओप्पो फाइंड N को चाइनीज कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में पेश किया था।
इस स्मार्टफोन में 7.1 इंच का मुड़ने वाला LTPO AMOLED प्राइमरी डिस्प्ले और 5.49 इंच का AMOLED सेकेंडरी डिस्प्ले दिया गया है।
फोन में 50MP+13MP+16MP का तीन सेंसर वाला मेन कैमरा सेटअप और 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,500mAh बैटरी के साथ आने वाला यह फोन अभी भारतीय मार्केट में नहीं लॉन्च हुआ है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
ओप्पो का नया फोल्डेबल फोन भारत में लॉन्च नहीं हुआ है। इसी तरह शाओमी और हुवाई भी अपने फोल्डेबल फोन शोकेस तो कर चुकी हैं, लेकिन इनमें से कोई भी मार्केट तक नहीं पहुंचा है।