इस साल गूगल डुओ और मीट पर की गई 18 अरब घंटे से ज्यादा वीडियो कॉल्स
क्या है खबर?
साल 2020 में कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया पर असर डाला और लोगों को घर से काम और पढ़ाई करने की आदत डालनी पड़ी।
इसके लिए ढेरों वीडियो कॉलिंग सर्विसेज का जमकर इस्तेमाल किया गया और गूगल डुओ (Duo) और मीट (Meet) भी इनमें शामिल हैं।
एक ब्लॉग पोस्ट में गूगल ने बताया कि 2020 में इन सर्विसेज की मदद से 18 अरब घंटे से ज्यादा वीडियो कॉलिंग की गई।
फ्री सर्विस
सभी के लिए फ्री कर दीं सेवाएं
सर्च इंजन कंपनी की ओर से शेयर किए गए ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है कि कंपनी की वीडियो कॉलिंग सर्विसेज के लिए 2020 कैसा रहा।
गूगल ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते सभी के लिए गूगल मीट सर्विस को फ्री कर दिया गया।
गूगल मीट की मदद से वीडियो कॉलिंग करने वालों के लिए कोई टाइम लिमिट नहीं है और 31 मार्च, 2020 तक सभी फ्री में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
वजह
गूगल ने बताईं चुनौतियां
गूगल ने मीट यूजर्स के लिए Q&A, हैंड-रेजिंग टूल्स, पोल्स और ब्रेकआउट रूम्स जैसे फीचर्स भी लॉन्च किए।
कंपनी ने लिखा, "बड़े ग्रुप्स के लिए टीम ऑल-हैंड्स या फिर क्लासरूम कॉल्स के दौरान आसानी से कॉलिंग के लिए हमने मीट को बेहतर डिजाइन किया और यूजर्स को ऐसा एक्सपीरियंस मिला, मानो वे एकसाथ हों। आप गूगल वर्कस्पेस सब्सक्राइबर हैं और इंटरप्राइज वाली सुविधाएं इस्तेमाल करते हैं या फिर मीट का फ्री वर्जन इस्तेमाल करते हैं, मीट आपके साथ है।"
डुओ
मजेदार वीडियो कॉलिंग फीचर्स
गूगल के वीडियो कॉलिंग ऐप गूगल डुओ में भी कंपनी ने डूडल ऑन वीडियो कॉल्स और नए AR फिल्टर्स जैसे फीचर्स दिए।
ऐप में मोमेंट्स फीचर दिया गया, जिसकी मदद से वीडियो कॉल्स के दौरान फोटो क्लिक किए जा सकते हैं।
एंड्रॉयड ऐप पर वीडियो कॉलिंग में 32 यूजर्स का सपोर्ट, डेस्कटॉप कॉलिंग और बेहतर ऑडियो-वीडियो के लिए नई वीडियो कोडेक टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स डुओ में शामिल किए गए हैं।
जानकारी
कई गुना बढ़ी वीडियो कॉलिंग
साल 2020 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और वीडियो कॉलिंग की जरूरत बढ़ने के चलते गूगल मीट और डुओ ही नहीं, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स और जूम जैसी सर्विसेज का इस्तेमाल कई गुना बढ़ गया है। जूम वीडियो कॉलिंग सर्विस की ग्रोथ करीब पांच गुना दर्ज की गई है।