एंड्रॉयड 12 में मिलेंगे बेहतर स्प्लिट स्क्रीन और वाई-फाई पासवर्ड शेयरिंग जैसे फीचर्स
क्या है खबर?
दुनियाभर में यूजर्स को उनके एंड्रॉयड फोन पर लेटेस्ट एंड्रॉयड 11 का अपडेट मिल रहा है। वहीं, एंड्रॉयड 12 से जुड़ी जानकारी भी सामने आ रही है।
गूगल ने बेशक अगले एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम से बारे में कुछ नहीं कहा है, लेकिन इसके फीचर्स सामने आ रहे हैं।
साल 2021 की पहली तिमाही में एंड्रॉयड 12 का फर्स्ट बिल्ड बीटा डिवेलपर्स को मिल सकता है।
कंपनी इसमें वाई-फाई पासवर्ड शेयरिंग और ऐप हाइबरनेशन जैसे फीचर्स दे सकती है।
वाई-फाई
शेयर कर पाएंगे वाई-फाई पासवर्ड्स
XDA ने नए फीचर का पता लगाया है, जिसकी मदद से यूजर्स नियरबाइ-शेयरिंग के साथ वाई-फाई नेटवर्क के पासवर्ड्स शेयर कर पाएंगे।
एंड्रॉयड 10 में गूगल ने वाई-फाई शेयरिंग का विकल्प दिया था और एंड्रॉयड 11 में भी यूजर्स ऑटोमैटिकली जेनरेटेड QR कोड स्कैन कर वाई-फाई नेटवर्क्स से जुड़ सकते हैं।
हालांकि, QR कोड स्कैन करना किसी पार्टी या बड़े इवेंट की स्थिति में एकसाथ इकट्ठा हो रहे ढेरों लोगों के लिए संभव नहीं होता, यहां पासवर्ड शेयरिंग काम करेगी।
अपग्रेड
नियरबाइ शेयरिंग के साथ जुड़ेगा फीचर
गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स को ऐपल एयरड्रॉप जैसा नियरबाइ शेयर फीचर दिया है और इसकी मदद से वाई-फाई पासवर्ड्स शेयर किए जा सकेंगे।
मौजूदा वाई-फाई शेयरिंग ऑप्शन नियरबाइ शेयर के साथ कंपैटिबल डिवाइसेज को कोड भेज सकेगा।
इस कोड के साथ यूजर्स वाई-फाई नेटवर्क से जुड़ सकेंगे और बड़े ग्रुप में हर किसी को QR कोड स्कैन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
नियरबाइ शेयरिंग फीचर एंड्रॉयड मार्समैलो (6.0) और इसके बाद के सभी वर्जन्स में काम करता है।
ऐप पेयर्स
स्प्लिट स्क्रीन में होगा बड़ा बदलाव
9to5Google की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एंड्रॉयड 12 में स्प्लिट स्क्रीन को पूरी तरह बदलते हुए दो ऐप्स को ग्रुप किया जा सकेगा।
ऐप पेयर्स (App Pairs) नाम के नए फीचर के साथ यूजर्स दो ऐप्स का ग्रुप तैयार कर पाएंगे, इस पेयर पर टैप करते ही दोनों ऐप्स एकसाथ आधी-आधी स्क्रीन पर ओपेन हो जाएंगे।
यूजर्स को एक ऐप ओपेन करने, स्प्लिट मोड में जाने और दूसरा ऐप चुनने की लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा।
रिलीज
जल्द आ सकता है एंड्रॉयड 12 फर्स्ट डिवेलपर प्रिव्यू
एंड्रॉयड 12 फर्स्ट डिवेलपर प्रिव्यू जल्द सामने आ सकता है और इसमें देखने को मिलेगा कि नए फीचर्स कैसे काम करेंगे।
गूगल नए रिस्ट्रिक्टेड नेटवर्किंग मोड फीचर पर काम कर रही है, जिसके साथ ऐप्स के लिए नेटवर्क का इस्तेमाल लिमिटेड किया जा सकेगा।
बीते दिनों, ऐप्स को स्लीप मोड में डालने या हाइबरनेट करने से जुड़े एक फीचर की डीटेल्स सामने आई थीं। हालांकि, नए फीचर्स की पुष्टि के लिए आधिकारिक रिलीज का इंतजार करना होगा।