भारत में 7 जुलाई को लॉन्च होगा लावा ब्लेज स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर
लावा कंपनी भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लावा ब्लेज लॉन्च करने के लिए तैयार है। नई लीक में फोन लॉन्च की तारीख की पुष्टि हुई है। इससे पहले फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी और फोन की कुछ तस्वीरें लीक हुई थी। फोन में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में हाई रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी होगी।
7 जुलाई को लॉन्च होगा लावा ब्लेज स्मार्टफोन
लावा मोबाइल कंपनी ने फोन की लॉन्चिंग डेट का खुलासा किया है। कंपनी ट्वीट कर जानकारी दी है कि लावा ब्लेज 7 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने एक टीजर भी लॉन्च किया है, जिसमें फोन को तीन कलर ऑप्पशन में दिखाया गया है।
ये रहा लावा मोबाइल का ट्वीट
लावा ब्लेज स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
लावा ब्लेज एक 4G स्मार्टफोन होगा, जिसमें 6.78 इंच की फुल HD+ (2,460x1,080 पिक्सल) LCD डिस्प्ले होगी। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और होल-पंच डिजाइन के साथ आती है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 810 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जिसे 8GB तक की रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम कर सकता है।
लावा ब्लेज फोन के फ्रंट में होगा 16 मेगापिक्सल का कैमरा
लावा ब्लेज 4G स्मार्टफोन में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप दिया जा सकता है, लेकिन सटीक सेंसर का खुलासा होना बाकी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 30W फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन में डुअल-सिम सपोर्ट, डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ v5.1 तकनीक होने की उम्मीद है।
जानें क्या होगी लावा ब्लेज स्मार्टफोन की कीमत
लावा ब्लेज 4G स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है। माना जा रहा है कि इस फोन को 10,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने टीजर लॉन्च के जरिए फोन के कलर ऑप्शन का खुलासा कर दिया है। यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, रेड और ग्रीन में उपलब्ध कराया जाएगा। हमें उम्मीद है कि यह ऑनलाइन और ऑफलाइन बाजारों में उपलब्ध होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
लावा के प्रेसिडेंट और बिजनस हेड सुनील रैना के मुताबिक, फोन में सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर से जुड़ी छोटी परेशानियों को घर पर ही ठीक किया जाएगा। बड़ी खामी के लिए फोन कलेक्ट होगा, जिसका अलग से चार्ज नहीं होगा।