लॉन्च से पहले नथिंग फोन (1) स्मार्टफोन की डिस्प्ले डिटेल्स लीक, जानें क्या होंगे फीचर्स
लंदन की कंज्यूमर टेक कंपनी नथिंग (Nothing) अपना पहला स्मार्टफोन नथिंग फोन (1) को 21 जुलाई को लॉन्च कर सकती है। नई लीक में स्मार्टफोन की डिस्प्ले डिटेल सामने आई है। टिप्स्टर @techdroider के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी जा सकती है। इसके पहले भी फोन को लेकर कई स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं। भारत में ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर फोन को पहले ही 'Coming Soon' मेसेज के साथ लिस्ट किया जा चुका है।
नथिंग फोन (1) में हो सकती है 6.55 इंच की OLED डिस्प्ले
टिपस्टर (@techdroider) ने ट्विटर पर नथिंग फोन (1) को लेकर एक डिस्प्ले डिटेल शेयर की है। लीक के अनुसार, यह फोन 1,080x2,400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.55 इंच की OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसके अलावा डिजाइन को लेकर भी जानकारी दी गई है। डिस्प्ले में पंच होल कैमरा डिजाइन दिया जाएगा। यह फोन फ्लैट एज वाले डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। लीक फोटो में फोन का डिस्प्ले सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज की तरह दिखता है।
ये रहा टिपस्टर (@techdroider) का ट्वीट
नथिंग फोन (1) में हो सकता है स्नेपड्रैगन 7 Gen 1 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल
नथिंग फोन (1) में स्नेपड्रैगन 7 Gen 1 SoC प्रोसेसर हो सकता है। फोन को कम से कम 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित नथिंग OS पर काम करने की संभावना है। यह वायर्ड और वायरलेस फास्ट-चार्जिंग के साथ 4,500mAh या 5,000mAh की बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3, GPS, NFC और टाइप-C पोर्ट शामिल होना चाहिए।
नथिंग फोन (1) में होगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
पिछली रिपोर्ट के मुताबिक, नथिंग फोन (1) स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप हो सकता है। इस सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इसके अलावा इस फोन में आठ मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस और दो मेगापिक्सल का तीसरा लेंस दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन यूजर्स को एक क्लीन एक्सपीरियंस देगा।
जानें क्या होगी नथिंग फोन (1) स्मार्टफोन की कीमत
नथिंग फोन (1) स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता को लेकर कंपनी की तरफ से कोई भी सटीक जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन अपर मिड रेंज सेंगमेंट में पेश किया जा सकता है। यह कीमत 35,000 रुपये से अधिक या आसपास हो सकती है। बता दें कि यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकेगा। दरअसल, फोन को लेकर फ्लिपकार्ट पर एक वेबपेज बनाया गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
कार्ल पेई वनप्लस के को-फाउंडर रहे चुके हैं। अब यह खुद की कंपनी नथिंग के लिए काम कर रहे हैं। इस कंपनी में CRED के फाउंडर कुणाल शाह समेत कई लोगों ने सात मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 53 करोड़ रुपये की फंडिंग की है।