लावा ने लॉन्च किया ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट मापने वाला मोबाइल, जानें कीमत और फीचर्स
भारत की कंपनी लावा ने शानदार फीचर वाला लावा पल्स मोबाइल फोन लॉन्च किया है। इसमें ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट मापने का भी फीचर दिया गया है। यह इन फीचर्स के साथ आने वाला अपने सेगमेंट का पहला मोबाइल फोन है। इस भागदौड़ भरी जिंदगी में ज्यादातर लोगों को ब्लड प्रेशर और हार्ट से जुड़ी समस्याएं होती हैं। ऐसे लोगों के लिए यह लाभदायक है। वे इससे आसानी से अपना ब्लड प्रेशर आदि माप सकते हैं।
छह दिन तक चलती है बैटरी
अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें कई सारे शानदार फीचर्स हैं। ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट मापने के लिए इसमें पीछे की तरफ एक सेंसर लगा हुआ है। इसके अलावा इसमें 1,800 mAH की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह छह दिनों तक चल सकती है। इसमें नंबर टॉक फंक्शनालिटी की सुविधा भी है। जब भी आप नंबर मिलाएंगे तो यह वह नंबर बोलकर बताएगा।
कितनी है कीमत?
लावा पल्स को भारत में आसानी से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से खरीदा जा सकता है। वैसे इसकी कीमत 1,949 रुपये है, लेकिन अभी यह अमेजन पर 1,595 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा इसे फ्लिपकार्ट आदि से भी खरीदा जा सकता है।
सेव कर सकते हैं 500 कॉन्टैक्ट्स
लावा के इस फीचर मोबाइल फोन में 2.4 इंच की डिस्प्ले है। यह डुअल सिम सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 32MB रैंडम एक्सेस मेमोरी (RAM) है। इसके साथ ही इसमें 24MB स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रो सिक्योर डिजिटल (SD) कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें आप 100 SMS और फोन बुक में 500 कॉन्टैक्ट्स सेव कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें 3.5MM ऑडियो जैक और वायरलेस FM रेडियो भी है।
कैसे मापे अपना ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट?
इसके अलावा इसमें 0.3MP का कैमरा भी दिया गया है। लावा पल्स में ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर भी दिया गया है। यह अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, कन्नड़, तेलगु, गुजराती और पंजाबी भाषा को सपोर्ट करता है। आपको बता दें कि इससे अपना ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट मापने के लिए आपको पीछे दिए गए सेंशर पर बस अपनी उंगली रखनी है। इसके बाद सारी जानकारी मोबाइल फोन की सक्रीन पर आ जाएगी। आप इसे कर डॉक्टर को दिखा सकते हैं।