50 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ आएगा वनप्लस का नया स्मार्टफोन, लीक में खुलासा
वनप्लस जल्द ही 10 सीरीज का एक और नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने वाली है, जिसका कोडनेम ओवाल्टाइन है। यह फोन वनप्लस 10 5G या वनप्लस 10T 5G हो सकता है। नए लीक में वनप्लस के कैमरे का खुलासा हुआ है। इसके अलावा यह भी सामने आया है कि कंपनी आने वाले फोन में अलर्ट स्लाइडर नहीं देगी। पिछली रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस अब अपने मिडरेंज और बजट डिवाइसेज में फिजिकल स्लाइडर नहीं देगी।
वनप्लस के आगामी फोन में होगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर दावा किया है कि वनप्लस 10T या वनप्लस 10 स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप होगा। आगामी फोन के कैमरा सेटअप में प्राइमरी कैमरा 1/1.5 इंच चौड़ाई के साथ 50 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा कैमरा सेटअप में आठ मेगापिक्सल सेंसर और दो मेगापिक्सल शूटर शामिल होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
फोन में हो सकती है 6.7 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले
लीक के मुताबिक, वनप्लस 10 में 6.7 इंच की फुल HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) LTPO 2.0 AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। डिजाइन की बात करें तो वनप्लस 10 में ऊपरी बाएं कोने पर एक पंच-होल कट-आउट, पतले बेजेल्स और एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में पीछे की तरफ LED फ्लैश के साथ तीन कैमरों का सेटअप दिया जाएगा। इस फोन का वजन 188 ग्राम है और इसकी मोटाई 8.4mm है।
फोन में होगा स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल
वनप्लस कंपनी पहले ही पुष्टि कर चुकी है कि आने वाले फोन में स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। फोन में 8GB की रैम और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। इसके अलावा 4,800mAh की बैटरी लगी हो सकती है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। बता दें, कंपनी ने वनप्लस 10 सीरीज के लेटेस्ट वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है।
भारत में वनप्लस 10 प्रो की कीमत
भारत में वनप्लस 10 प्रो के बेस 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 66,999 रुपये है। वहीं यह फोन 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मॉडल में भी आता है, जिसकी कीमत 71,999 रुपये है। ग्लोबल लेवल पर वनप्लस 10 प्रो के 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 899 यूरो (लगभग 75,500 रुपये) से शुरू होती है। इस स्मार्टफोन को एमराल्ड फॉरेस्ट और वॉल्केनिक ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
साल 2018 मे आया वनप्लस कंपनी का वनप्लस 6 कम समय में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है। कंपनी का दावा है कि 22 दिनों में कंपनी इस हैंडसेट की 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेची थीं।