
इंस्टाग्राम-यूट्यूब पर वीडियो डालते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना होगा नुकसान
क्या है खबर?
सोशल मीडिया के इस दौर में शॉर्ट वीडियो की अहमियत काफी बढ़ गई है।
आजकल कई लोग इंस्टाग्राम और यूट्यूब शॉर्ट्स पर वीडियो बनाकर अच्छी कमाई कर रहे हैं। खासकर युवा वर्ग इसमें काफी रुचि दिखा रहा है, लेकिन इन प्लेटफॉर्म्स पर कोई भी वीडियो पोस्ट करते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
लापरवाही से पोस्ट किया गया कंटेंट आपके अकाउंट पर गलत असर डाल सकता है, यहां तक कि डिलीट भी किया जा सकता है।
कॉपीराइट
वीडियो में न हो कॉपीराइट कंटेंट
सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपके वीडियो में किसी का कॉपीराइट मटेरियल न हो।
म्यूजिक, मूवी क्लिप या किसी और के वीडियो का हिस्सा बिना अनुमति के इस्तेमाल करने से आपका वीडियो डिलीट किया जा सकता है या अकाउंट पर स्ट्राइक आ सकता है।
सभी प्लेटफॉर्म्स किसी भी कॉपीराइट उल्लंघन को बहुत गंभीरता से लेते हैं, इसलिए हमेशा फ्री म्यूजिक या खुद का ओरिजिनल कंटेंट ही इस्तेमाल करें।
भड़काऊ
भड़काऊ या आपत्तिजनक कंटेंट से बचें
ऐसा कोई वीडियो न डालें जिससे किसी धर्म, जाति या समूह की भावनाएं आहत हों। भड़काऊ भाषा, गाली-गलौज या हिंसा से जुड़े वीडियो इंस्टाग्राम और यूट्यूब की गाइडलाइंस के खिलाफ हैं।
ऐसे किसी भी वीडियो से आपकी छवि खराब हो सकती है और अकाउंट सस्पेंड भी हो सकता है। ऐसे में हमेशा जिम्मेदारी से कोई कंटेंट तैयार करें और सोचें कि कोई देखने वाला व्यक्ति उस पर कैसे प्रतिक्रिया देगा।
अफवाह
गलत जानकारी या अफवाह न फैलाएं
शॉर्ट वीडियो में किसी भी प्रकार की गलत या भ्रामक जानकारी न दें।
हेल्थ टिप्स, न्यूज या किसी संवेदनशील विषय पर कुछ भी शेयर करने से पहले उसकी पुष्टि जरूर करें। अफवाह फैलाने पर सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स सख्त कदम उठाते हैं।
किसी भी वीडियो के साथ कैप्शन में एकदम सही जानकारी देना बहुत ही जरूरी है। विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए कंटेंट को पहले जांच लें, फिर पोस्ट करें।