Page Loader
रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के खिलाफ शिकायत दर्ज, लगा अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप 
रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के खिलाफ शिकायत दर्ज

रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के खिलाफ शिकायत दर्ज, लगा अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप 

Feb 10, 2025
12:45 pm

क्या है खबर?

स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का कॉमेडी शो 'इंडिया गॉट लेटेंट' कानूनी पचड़े में फंस गया है। दरअसल, हाल ही में यूट्यूब पर प्रसारित हुए एपिसोड में जाने-माने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया दिखे, जहां उन्होंने शो में आए एक प्रतियोगी से बेहद अश्लील सवाल पूछा। सोशल मीडिया पर उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। अब रणवीर, समय, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा और 'इंडिया गॉट लेटेंट' के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।

शिकायत

शो पर बैन लगाने की उठी मांग

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, रणवीर और समय पर अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप लगा है। शो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज की गई है। इसके साथ 'इंडिया गॉट लेटेंट' के आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। सोशल मीडिया पर भी शो 'इंडिया गॉट लेटेंट' को लगातार बंद करने की मांग उठ रही है। यह शो पहले भी विवादों में रहा है।

ट्विटर पोस्ट

मुश्किल में फंसे समय और रणवीर