
शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने पूछा अश्लील सवाल, भड़के लोग
क्या है खबर?
जाने-माने स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का शो 'इंडिया गॉट लेटेंट' काफी समय से चर्चा में है। इससे पहले यह शो तब चर्चा में आया था, जब एक प्रतियोगी ने अरुणाचल प्रदेश के लोगों और खाने पर टिप्पणी की थी।
अब यह शो एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। दरअसल, हाल ही में जाने-माने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया शो 'इंडिया गॉट लेटेंट' में पहुंचे, जहां उन्होंने शो में आए एक प्रतियोगी से बेहद अश्लील सवाल पूछा।
आइए पूरा मामला बताए।
सवाल
रणवीर ने ऐसा क्या पूछ लिया?
बातचीत के दौरान रणवीर ने 'इंडिया गॉट लेटेंट' में आए प्रतियोगी से एक सवाल पूछा और उन्हें 2 ऑप्शन भी दिए। उन्होंने पूछा, "क्या आप अपने माता-पिता को पूरी जिंदगी सेक्स करते हुए देखना पसंद करेंगे या आप उनके साथ शामिल होना चाहेंगे... इनमें से कोई एक चुनो।"
अब रणवीर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। लोकप्रिय पत्रकार और लेखक नीलेश मिश्रा ने भी अपने एक्स हैंडल पर लंबा-चौड़ा नोट लिख रणवीर पर तंज कसा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Nahh man 😭
— CaLM dAdA (@faded_clone17) February 8, 2025
Beerbicep's would you rather are wild 😭😭 pic.twitter.com/GKJGw4BYke