LOADING...
AI से वॉयस आर्टिस्ट के काम पर मंडराया खतरा, शुरू हुआ विरोध 
AI से वॉयस आर्टिस्ट का काम भी छीन रहा है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

AI से वॉयस आर्टिस्ट के काम पर मंडराया खतरा, शुरू हुआ विरोध 

Jul 30, 2025
03:05 pm

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते इस्तेमाल ने इंजीनियर्स ही नहीं वॉयस ओवर आर्टिस्ट की काम को खतरे में डाल दिया है। AI तकनीक के आने के बाद फ्रांसीसी फिल्मों में आवाज देने वाले बोरिस रेहलिंगर को अपनी कला को जिंदा रखने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, जिन्होंने बेन एफ्लेक, जोकिन फीनिक्स और पूस इन बूट्स में अपनी आवाज दी है। अब वे मानव-निर्मित डबिंग को AI से बचाने के लिए एक मुहिम चलाकर विरोध कर रहे हैं।

सस्ती 

मानव निर्मित से सस्ती पड़ती है AI की डबिंग

वॉयस आर्टिस्ट ने रॉयटर्स को बताया, "मेरी आवाज की जगह अभी तक AI ने नहीं ली है, फिर भी मुझे खतरा महसूस होता है।" उन्होंने कहा कि अभिनेताओं, ट्रांसलेटर्स, प्रोडक्शन डायरेक्टर्स, डायलॉग एडाप्टर और साउंड इंजीनियर्स मिलकर यह सुनिश्चित करते हैं कि दर्शकों को यह पता ही न चले कि स्क्रीन पर अभिनेता की जो भाषा सुन रहे हैं, वो उससे अलग बोल रहा है। AI-जनरेटेड वॉयस अधिक परिष्कृत डबिंग करने में सक्षम है और लागत में सस्ती भी है।

मांग

वॉयस कलाकार कर रहे यह मांग 

यूरोप भर के वॉयस कलाकार उद्योग संघ, यूरोपीय संघ से गुणवत्ता, नौकरियों और कलाकारों के पुराने कैटलॉग को भविष्य में डब किए गए काम के निर्माण के लिए इस्तेमाल होने से बचाने के लिए नियमों को कड़ा करने का आह्वान कर रहे हैं। फिल्म उद्योग में तकनीक को लेकर चिंताएं यह है कि क्या यह इंसानों के काम की जगह ले लेगी। 2023 के श्रमिक आंदोलन के बाद से हॉलीवुड में AI के इस्तेमाल के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए।