यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए आप AI से बना सकते हैं गाना, यह है आसान तरीका
यूट्यूब ने शॉर्ट्स के लिए 'ड्रीम ट्रैक' नाम की सुविधा शुरू की है, जो अभी कुछ क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध है। यह टूल यूजर्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से अपने शॉर्ट वीडियो के लिए खास साउंडट्रैक बनाने देता है। गाने पसंदीदा कलाकारों या वाद्य संगीत पर आधारित हो सकते हैं और रीमिक्स के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं। यह फीचर कंटेंट क्रिएटर्स को संगीत के साथ नए और दिलचस्प तरीके से जुड़ने का मौका देता है।
ड्रीम ट्रैक फीचर का इस्तेमाल कैसे करें?
यूट्यूब शॉर्ट्स पर 'ड्रीम ट्रैक' फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूट्यूब ऐप खोलें और नीचे '+' आइकन पर टैप करें। शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड करें या चुनें, फिर 'ऐड म्यूजिक' पर क्लिक करें। अपनी पसंदीदा शैली या कलाकार चुनें और 50 अक्षरों में गीत का वर्णन करें। AI आपके लिए गाना बनाएगा। गाने का प्रीव्यू सुनें और फिर वीडियो रिकॉर्ड करें। यह प्रक्रिया आसान है और क्रिएटर्स के लिए नया म्यूजिक बनाने का मजेदार तरीका है।
AI से बने ऑडियो कर सकते हैं शेयर
AI से बनाए गए साउंडट्रैक वाले शॉर्ट्स को रीमिक्स और शेयर किया जा सकता है। वीडियो और गाना पब्लिश होने के बाद, ये शॉर्ट्स प्लेयर में दिखते हैं, जहां अन्य यूजर्स उन्हें 'यूज दिस साउंड', 'कट दिस वीडियो' या 'ग्रीन स्क्रीन' टूल से रीमिक्स कर सकते हैं। हालांकि, गाने को अलग से डाउनलोड करना संभव नहीं है। कुछ शॉर्ट्स को डाउनलोड किया जा सकता है, लेकिन उनका साउंडट्रैक अलग से सेव नहीं किया जा सकता।