
राहुल गांधी ने कहा- नरेंद्र मोदी खुलकर नहीं बोल पा रहे हैं कि ट्रंप झूठे हैं
क्या है खबर?
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए भाषण पर निशाना साधा है। उन्होंने बुधवार को संसद परिसर में पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम नहीं लिया और नहीं कह पा रहे हैं कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर मोदी ट्रंप का नाम लेंगे तो ट्रंप पूरा सच सामने रख देंगे।
बयान
राहुल गांधी ने कहा, ट्रंप व्यापार समझौते में मोदी को दबाएंगे
राहुल ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने नहीं कहा कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। सभी जानते हैं कि वह बोल नहीं पा रहे हैं। यही हकीकत है। अगर प्रधानमंत्री मोदी बोलेंगे, तो वे (डोनाल्ड ट्रंप) खुलकर बातें कहेंगे और पूरा सच सामने रखेंगे, इसीलिए वे (मोदी) बोल नहीं पा रहे हैं।" राहुल ने कहा कि ट्रंप व्यापार समझौते में भी प्रधानमंत्री मोदी को दबाएंगे और आगे सब देखेंगे कि कैसा व्यापार समझौता होता है।
ट्विटर पोस्ट
राहुल गांधी का बयान
#WATCH दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के युद्ध विराम और टैरिफ पर दिए गए बयान पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "स्पष्ट है, प्रधानमंत्री ने यह नहीं कहा है कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। सभी जानते हैं कि वह बोल नहीं पा रहे हैं। यही हकीकत है।… pic.twitter.com/36fB5NCU8H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025